scriptप्रशासन सुधार एवं समन्वय विभाग ने किया औचक निरीक्षण, 326 अधिकारी व कर्मचारी मिले अनुस्थित | State Administrative Reforms Department inspected | Patrika News
टोंक

प्रशासन सुधार एवं समन्वय विभाग ने किया औचक निरीक्षण, 326 अधिकारी व कर्मचारी मिले अनुस्थित

सरकारी कार्यालयों में उस वक्त हडक़म्प मच गया जब जयपुर से आए राज्य प्रशासनिक सुधार विभाग के दल ने मुख्यालय के सरकारी विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा 109 विभागों के कार्यालय की उपस्थिति पंजीकाएं जब्त की गई।
 

टोंकFeb 07, 2024 / 06:15 pm

pawan sharma

प्रशासन सुधार एवं समन्वय विभाग ने किया औचक निरीक्षण, 326 अधिकारी व कर्मचारी मिले अनुस्थित

प्रशासन सुधार एवं समन्वय विभाग ने किया औचक निरीक्षण, 326 अधिकारी व कर्मचारी मिले अनुस्थित

जिला मुख्यालय स्थित सरकारी कार्यालयों में उस वक्त हडक़म्प मच गया जब जयपुर से आए राज्य प्रशासनिक सुधार विभाग के दल ने मुख्यालय के सरकारी विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा 109 विभागों के कार्यालय की उपस्थिति पंजीकाएं जब्त की गई। जिसमें कुल 326 राजपत्रित व अराजपत्रित कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए विभागीय उच्चाधिकारी को रिपोर्ट दी जाएगी।
प्रशासन सुधार एवं समन्वय (निरीक्षण ) विभाग शासन सचिवालय जयपुर के उप शासन सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक रमेश चंद परेवा ने बताया की प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशानुसार बुधवार को टोंक के सरकारी विभागों व कार्यालयों का ओचक निरीक्षण किया गया। जिसमें 109 विभागों की उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए गए। इन विभागों के 229 राजपत्रित अधिकारियों में से 69 तथा 805 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 257 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि राजपत्रित अधिकारियों की अनुपस्थित का प्रतिशत 30.13 तथा अराजपत्रित कर्मचारियों का 31.92प्रतिशत हैं।
इन कार्यालयों का किया निरक्षण
अतिरिक्त निदेशक रमेश चंद परेवा ने बताया कि दल ने कलक्ट्रेट कार्यालय, जिला परिषद, राजकीय महाविद्यालय, जिला सआदत अस्पताल, तहसील कार्यालय, नगर परिषद, पीडब्लूडी, जलदाय विभाग, सिंचांई विभाग,एसडीएम कार्यालयों के अधीन आने वाले विभागों सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8sante

Hindi News/ Tonk / प्रशासन सुधार एवं समन्वय विभाग ने किया औचक निरीक्षण, 326 अधिकारी व कर्मचारी मिले अनुस्थित

ट्रेंडिंग वीडियो