टोंक

video: मौत के बाद हुआ ऐसा कि शव के सम्मान में उमड़े जनप्रतिनिधि व आमजन

Declaration of organ donation सडक़ हादसे में घायल युवक की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को अंगदान के लिए प्रोत्साहित किया। इससे प्रेरित होकर परिजनों ने युवक के किडनी, हृदय, लीवर सहित अन्य अंगों का दान किया। इनमें युवक की किडनी को दिल्ली भिजवा दिया गया है, जो किसी रोगी के ट्रांसप्लांट की जाएगी।

टोंकJul 07, 2019 / 04:43 pm

pawan sharma

video: मौत के बाद हुआ ऐसा कि शव के सम्मान में उमड़े जनप्रतिनिधि व आमजन

देवली. शहर के एजेंसी एरिया निवासी 25 वर्षीय युवक की मौत के बाद शनिवार को उसके परिजनों ने अंगदान organ donation करने का प्रशंसनीय कदम उठाया है। उक्त युवक गत दिनों सडक़ हादसे में घायल injured in road Accident हो गया था, जिसकी शुक्रवार रात मौत हो गई। इधर, परिजनों के इस कदम की सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की है।
 

read more: एक्सीडेंट में युवक की मौत के बाद घर में मचा कोहराम तो घरवालों ने उठाया ऐसा कदम, सभी करने लगे सराहना

 

उक्त युवक घनश्याम पुत्र मदनलाल कोली निवासी वार्ड नं 19 देवली है। युवक गत 2 जुलाई की रात शहर के चर्च रोड पर एक सडक़ हादसे में घायल हो गया था। परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन युवक की नाजुक स्थिति के चलते उसे जयपुर रैफर कर दिया था। तब से युवक का वहां उपचार चल रहा था।
read more: 20 साल का मैकेनिक घनश्याम, मर कर दे गया तीन लोगों को जीवनदान

शुक्रवार रात युवक घनश्याम ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को अंगदान के लिए प्रोत्साहित किया। इससे प्रेरित होकर परिजनों ने युवक के किडनी, हृदय, लीवर सहित अन्य अंगों का दान किया। इनमें युवक की किडनी को दिल्ली भिजवा दिया गया है, जो किसी रोगी के ट्रांसप्लांट की जाएगी।
 

इधर, युवक का शव शनिवार दोपहर देवली पहुंचा। इससे घर में कोहराम मच गया। इस दौरान सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर, प्रधान शकुंतला वर्मा, उपप्रधान रमेश, पालिकाध्यक्ष रेखा जैन, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौधरी, पनवाड़ देहात अध्यक्ष यतेन्द्र नामा आदि ने पहुंचकर सांत्वना दी।
 

इनमें भाजपा देहात अध्यक्ष यतेन्द्र नामा ने मृतक के परिजनों को 5 हजार की आर्थिक सहायता दी। युवक के शव के साथ महात्मा गांधी अस्पताल Mahatma Gandhi Hospital के सीनियर नर्सिंग अधीक्षक बी. एस. राजावत सहित साथ आए। इधर, दोपहर बाद युवक के शव का अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें सैंकड़ों लोग शामिल हुए।

26 यूनिट रक्तदान किया
टोंक. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की नवनिर्वाचित जिला व उपशाखा के पदाधिकारियों की ओर से सआदत अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 11 यूनिट रक्तदान किया गया।
 

ब्लॉक अध्यक्ष महेशकुमार विजय ने बताया कि शिविर में 11 यूनिट का ही लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 21 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में प्रधान जगदीश गुर्जर, प्रदेश महामंत्री प्रहलाद जाट, जिलाध्यक्ष सुरेश चौधरी, जिला मंत्री शंकरलाल, प्रवक्ता सत्यनारायण पारीक, शिवबालक शर्मा आदि मौजूद थे। शिविर के बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल भी वितरित किए।

tonk News in Hindi, Tonk Hindi news
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.