scriptशिकायत के बाद भी विभाग नही दे रहा है ध्यान, छह माह से व्यर्थ बह रहा है पानी | Water has been flowing in waste since six months | Patrika News
टोंक

शिकायत के बाद भी विभाग नही दे रहा है ध्यान, छह माह से व्यर्थ बह रहा है पानी

शिकायत के बाद भी विभाग नही दे रहा है ध्यान, छह माह से व्यर्थ बह रहा है पानी
 

टोंकDec 03, 2020 / 06:58 pm

pawan sharma

शिकायत के बाद भी विभाग नही दे रहा है ध्यान, छह माह से व्यर्थ बह रहा है पानी

शिकायत के बाद भी विभाग नही दे रहा है ध्यान, छह माह से व्यर्थ बह रहा है पानी

टोंक. शहर के कई हिस्सों में लोगों को आज भी नलों में पानी टपकने का इंतजार है तो कई लोग बोरिंग का खारा पानी पीने को मजबूर है। ऐसे में विभाग की लापरवाही से गत छ माह से अधिक समय से लीकेज राईजिंग पाईप लाइन से रोजान लाखों लीटर व्यर्थ पानी बह रहा है। सआदत अस्पताल के बाहर दूकानदारों ने बताया कि उच्च जलाशयों में बीसलपुर के पानी की आपूर्ति के लिए डाली गई राईजिंग पाईप लाईन दो जगहों से लीकेज हो रही है।
इस कारण रोजना लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहकर जा रहा है। कई बार विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है। लोगों ने बताया कि जब इसमें सप्लाई शुरू रहती है तब पानी तेज पे्रशर से निकलता है। सप्लाई बंद होने के बाद दिन भर पानी का रिसाव होता रहता है। पहले भी कई बार इस रोड़ पर अलग-अलग जगहों पर पाईप लाईन लीकेज होने से सडक़ भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
डेढ़ माह से टूटी पेयजल पाइपलाइन

निवाई. ब्लॉक युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को टूटी हुई बीसलपुर पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत करवाने की मांग लेकर बीसलपुर पेयजल आपूर्ति परियोजना के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से ब्लॉक युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने सहायक अभियंता को अवगत कराया कि गांव चैनपुरा में पैट्रोल पंप के समीप करीब डेढ़ माह से बीसलपुर की पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन टूटी हुई है, जिससे पीने का पानी व्यर्थ बह रहा है।

पानी के लगातार बहने से गांव के आम रास्तों व घरों के बाहर पानी भरा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन मेें यह भी बताया कि बह रहे पानी को बचाने के लिए कई मर्तबा अधिकारी कर्मचारियों को शिकायत की थीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। डेढ़ माह में लाखों लीटर पानी बह गया, लेकिन अधिकारियों ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया। पेयजल आपूर्ति के बह रहे पानी को रोकने तथा पाइप लाइन को ठीक करवाने की मांग की है।

Home / Tonk / शिकायत के बाद भी विभाग नही दे रहा है ध्यान, छह माह से व्यर्थ बह रहा है पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो