Shyam Rangeela
राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले 22 वर्षीय श्याम सुंदर,जिन्हें श्याम रंगीला के नाम से भी जाना जाता है को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा रुप कहते है। श्याम रंगीला एक किसान के बेटे हैं और राजस्थान के श्री गंगानगर के मोखमवाला गांव के निवासी है। Shyam Rangeela स्कूल के दिनों से ही अमिताभ से लेकर सनी देओल तक कई बड़े अभिनेताओं की मिमिक्री करते आए हैं। सोनम गुप्ता की 'बेवफाई' पर नरेंद्र मोदी के जवाब की पैरोडी बनाकर और नोटबंदी के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, लालू यादव, बाबा रामदेव और परेश रावल की हू-ब-हू मिमिक्री करके रातों-रात चर्चा में आए मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम एक कॉमीडियन बनना चाहते थे। श्याम शुरुआती पढ़ाई के बाद जयपुर में ऐनिमेशन और थिअटर का कोर्स करने के लिए चले गए। उनका सपना पीएम मोदी से मिलना है। हाल ही में राजस्थान की शान श्याम रंगीला ने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में एक ऐसे कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की जिसने अपनी कॉमेडी से अक्षय कुमार के साथ ही तीनों मेंटर्स और ऑडियंस को हंसने पर मजबूर कर दिया।
About Shyam Rangeela : Mimicry Artist

