scriptट्रेवल में हम पीछे, 40% भारतीय छुट्टियों का नहीं लेते मजा | 40 percent Indians do not enjoy holidays, says survey | Patrika News
ट्रेवल

ट्रेवल में हम पीछे, 40% भारतीय छुट्टियों का नहीं लेते मजा

छुट्टी पर जाना सबको अच्छा लगता है, लेकिन भारत में बहुत कम लोग ही घूमने जाते हैं

Dec 14, 2016 / 09:46 am

अमनप्रीत कौर

office

office

नई दिल्ली। घूमने जाना किसे पसंद नहीं होता, हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपनी रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ पल चुरा कर उन्हें टैनशन फ्री जी ले। इसके लिए अमूमन ही लोग छुट्टियों में कहीं न कहीं घूमने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घूमने फिरने के मामले में हम भारतीय काफी पीछे हैं। इसकी वजह बहुत सारी हैं जैसे कि कुछ लोगों को ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पाती, तो कुछ लोग वित्तीय कारणों से भी ज्यादा ट्रैवल नहीं करते।

भारत में लोग छुट्टियों पर जाने से ज्यादा अपने काम को तवव्जो देते हैं। एक ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी की ओर से किए गए अवकाश अभाव एक्सपेडिया में ये खुलासा हुआ। इस अध्ययन में दुनियाभर के 33 देशों को शामिल किया गया।

कहां-कहां घूमने जाते


1. स्पेन – 68%
2. यूएई – 68%
3.मलेशिया – 67%
4. साउथ कोरिया – 64%
5. भारत – 60%

वेकेशन्स को लेकर भारत की स्थिति

– 21 दिन की छुट्टी मिलती है सालाना
– 15 दिन औसत छुट्टी लेते हैं सालाना
– 77त्न इंडियन जाते हैं नए डेस्टिनेशन्स पर

किसके साथ ट्रेवल पसंद करते

– 73% जीवनसाथी के साथ
– 59% बच्चों के साथ
– 53% दोस्तों के साथ
– 26% सहकर्मियों के साथ
– 09% टूर ग्रुप में

Home / Travel / ट्रेवल में हम पीछे, 40% भारतीय छुट्टियों का नहीं लेते मजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो