scriptबॉर्डर के बा शिंदे जल्दी करें, टिकट लेकर रेल का करें सफर, वरना ट्रेन हो जाएगी बंद | Border residents should hurry up, buy tickets and travel by train, otherwise the train will be stopped | Patrika News
ट्रेवल

बॉर्डर के बा शिंदे जल्दी करें, टिकट लेकर रेल का करें सफर, वरना ट्रेन हो जाएगी बंद

31 मई को हो रही है समय सीमा समाप्त
सीमांत ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग और पत्रिका अभियान के बाद शुरू हुए ट्रेन के दो फेरे

बाड़मेरMay 16, 2024 / 12:08 am

Dilip dave

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 34;

रेलवे स्टेशन मुनाबाव से जिला मुख्यालय बाड़मेर 125 किमी दूरी को जोड़ती रेल लाइन पर इसी वर्ष 1 मार्च को जब रेल के दो फेरे शुरू हुए तो सीमावर्ती इलाकों में खुशी की कोई सीमा नहीं रही। लेकिन त्रैमासिक ट्रायल पर चलाए गए ट्रेन के इन दो फेरों की समय सीमा 31 मई ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही हैं, ग्रामीणों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। लोग इसे नियमित चलाने की मांग कर रहे हैं।

यात्रीभार से तय होगा ट्रायल ट्रेनों का भाग्य:-

रेलवे नियमों की माने तो ट्रायल ट्रेनों का भाग्य उसमें चढ़े यात्रीभार से तय होता है। उसमें भी केवल दो-चार स्टेशन के ज्यादा यात्रीभार से भी जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए वरन ट्रेन के सभी स्टेशनों पर यात्रियों का मिलना जरूरी है।

हर स्टेशन पर टिकट कटना जरूरी

बाड़मेर से मुनाबाव के बीच कुल 9 रेलवे स्टेशन है। इसमें गडरारोड, गागरिया, रामसर बड़े कस्बे हैं, निश्चित रूप से यहां सर्वाधिक रेल यात्रीभार मिलता है, लेकिन शेष स्टेशन जसाई,भाचभर, लीलमा, जयसिंधर स्टेशन, मुनाबाव में भी यात्रियों का मिलना जरूरी है।

दो स्टेशनों का खामियाजा भुगतना पड़ता सभी को:-

जसाई और मुनाबाव रेलवे स्टेशन आबादी क्षेत्र से काफी दूर है। यहां यात्री नाममात्र के ही मिल पाते हैं। 2015 में शुरू हुई डेमो ट्रेन भी इन दो स्टेशनों के कारण बंद हो गई थी।

यह बोले डीआरएम जोधपुर:

-इस विषय में जब पत्रिका ने मंडल रेल प्रबंधक पंकजकुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि त्रैमासिक ट्रायल पर शुरू हुए बाड़मेर -मुनाबाव ट्रेनों के यात्रीभार से ही आगे का फैसला किया जाएगा।

Hindi News/ Travel / बॉर्डर के बा शिंदे जल्दी करें, टिकट लेकर रेल का करें सफर, वरना ट्रेन हो जाएगी बंद

ट्रेंडिंग वीडियो