देखिए Bigg Boss 15 की अब तक की 5 सबसे बड़ी फाइट्स
Published: Dec 24, 2021 05:10:51 pm
कलर्स टीवी के पॉपयुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ये और मजेदार होता जा रहा है। इस शो के हर एपिसोड में हंगामा होना आम बात है बिना हंगामे के ये शो किसी भी दिन नहीं गुजरता है। इस शो में देखा गया कि शमिता शेट्टी और देवोलीना भट्टाचार्या आमने-सामने आ गए थे। लगभग सभी घरवाले एक दुसरे से लड़ते नजर आते हैं। कभी-कभी ये लड़ाई चरम सीमा पार कर जाती है। चलिए आप को बताते हैं इस सीजन की सबसे बड़ी फाइट्स...


देखिए Bigg Boss 15 की अब तक की 5 सबसे बड़ी फाइट्स
बिग बॉस अपने झगड़ों के लिए जाना जाता है और सीजन 15 कोई अलग नहीं रहा है। हमने घर में अब तक कई भद्दे झगड़े देखे हैं। कुछ फिजिकल भी हो गए। हाल ही टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान राखी सावंत और रश्मि देसाई के बीच गंदी लड़ाई हो गई। रश्मि ने राखी को 'झूठी और नल्ली' कहा तो वहीं प्लेट भी तोड़ दी। तो दूसरी तरफ करण कुंद्रा भी राखी सावंत को वॉर्निंग देते हैं कि वह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। ऐसे ही घर के सारे सदस्य लड़ते रहते हैं। ऐसी ही कुछ बड़ी फाइटस् इस लिस्ट में शामिल हैं।