Bigg Boss 16 : ‘मार मार के मोर बना दूंगी’ बोलने वाली Archana Gautam पर बन रहे मीम्स! लोग बोले - 'बिग बॉस की कॉमेडी किंग'
नई दिल्लीPublished: Oct 17, 2022 10:34:09 am
'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में अपने बिंदास बिहेवियर के लिए पहचाने जाने वाली और सबको बेबाकी से लताड़ने वाली कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam) को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिनको देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाए।


‘मार मार के मोर बना दूंगी’ बोलने वाली Archana Gautam पर बन रहे मीम्स
टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में इन दिनों काफी बवाल देखने को मिल रहा है। शो में लगातार काफी टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा और बहस देखने को मिल रही है। इसी बीच शो की कंटेस्टेंट और अपने बिंदास बिहेवियर के लिए पहचाने जाने वाली अर्चना गौतम (Archana Gautam) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। शो में बाकी कंटेस्टेंट्स को बेबाकी से लताड़ने वाली अर्चना को लेकर सोशल मीडिया पर फनी-फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिनको देखने के बाद किसी की भी हंसी छूट जाए। दरअसल, शो में अर्चना अक्सर एक ही लाइन का इस्तेमाल करती हैं वो है ‘मार मार के मोर बना दूंगी’।