'यह रिश्ता क्या कहलाता है' और 'बिग बॉस' फेम Vaishali Thakkar ने की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग की बात आई सामने
नई दिल्लीPublished: Oct 16, 2022 02:23:03 pm
कई टीवी शो से लेकर 'बिग बॉस' से अपने पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच जारी है, जिसमें प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है।


Tv Actress Vaishali Thakkar Suicide In Indore
टीवी के सबसे फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उनका शव इंदौर में स्थित उनके घर में मिला। मौके पर पुलिस पहुंचने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और साथ ही एक्ट्रेस के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएस अस्पताल भी भेज दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वैशाली ठक्कर कई सालों से इंदौर मे्ं रह रही थी। जहां उन्होंने अपने घर में फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस की ओर से अभी तक की जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है, जिसके बारे में और जांच की जा रही है।