शालीन भनोट ने टीना दत्ता से किया प्यार का इजहार, कमरे में अकेले समय बिताने पर बिग बॉस ने लगाई फटकार
नई दिल्लीPublished: Oct 13, 2022 03:38:45 pm
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' का धमाकेदार आगाज हो चुका है। शो दिन प्रति दिन रोमांचित होता जा रहा है। एक ओर बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स के बीच दुश्मनी अपने चरम पर है, दूसरी ओर दो लोगों के बीच प्यार की चिंगारी उठ रही है। इनमें शालीन भनोट और टीना दत्ता का नाम शािमल है।


bigg boss 16 shalin bhanot confess his love for tina datta
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) अपनी शुरुआत के साथ ही दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज दे रहा है। इस बीच टीना और शालीन की दोस्ती भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। बीते दिन ‘बिग बॉस 16’ के एपिसोड में शालीन भनोट ने न केवल गौतम विज के सामने टीना दत्ता (Tina Datta) के लिए अपनी भावनाओं का इजहार किया बल्कि उन्हें नेशनल टेलीविजन पर आय लव यू भी कहा।