scriptrapper singer badshah dating punjabi actress isha rikhi met at his friends party | पहली शादी टूटने के बाद अब इस खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं बादशाह, 1 साल बाद हुआ खुलासा | Patrika News

पहली शादी टूटने के बाद अब इस खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं बादशाह, 1 साल बाद हुआ खुलासा

locationनई दिल्लीPublished: Oct 12, 2022 04:11:47 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

बादशाह अपने रैप सॉन्ग के लिए खासा फेमस हैं। इनके रैप की दुनिया दीवानी है। 'डीजे वाले बाबू', सैटरडे, कर गई चुल जैसे गाने बजते ही लोग इनपर थिरकना शुरू कर देते हैं। इन दिनों रैपर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में है। खबर है कि सिंगर इन दिनों एक खूबसूरत एक्ट्रेस के प्यार में हैं।

rapper singer badshah dating punjabi actress isha rikhi met at his friends party
rapper singer badshah dating punjabi actress isha rikhi met at his friends party
आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ रैपर बादशाह अक्सर अपने गानों को लेकर जमकर चर्चा में बने रहते हैं। इनका कोई भी गाना रिलीज होते ही मिनटों में वायरल हो जाता है। हाल ही में बदशाह वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आए थे और इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ को लेकर कई सारी बातें की थीं। इस दौरान इस बात का खुलसा हो गया है कि अब बादशाह सिंगल नहीं रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.