scriptBigg Boss 16 Winner बनें MC Stan, शिव ठाकरे रहे रनर-अप | Bigg Boss 16 Winner MC Stan, Shiv Thakare runner up Priyanka chahar Choudhary Evicted | Patrika News
TV न्यूज

Bigg Boss 16 Winner बनें MC Stan, शिव ठाकरे रहे रनर-अप

Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस 16 ग्रैंड फिनाले में आज किसके हाथ लगी ट्रॉफी, यब बात सुनकर आपका सिर जरूर चकरा जाएगा। जानिए किसने जीता है जनता का दिल। वोटो के आधार पर तय किया गया बिग बॉस 16 विनर।

Feb 13, 2023 / 01:50 am

Anju Chaudhary Bajpai

biggboss16winner2023.jpg

Bigg Boss 16 Winner 2023 MC Stan

Bigg Boss 16 Winner: ‘बिग बॉस 16’ ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 16 grand Finale) में जहां कुछ देर पहले बिग बॉस 16 विनर के नाम के लिए सोशल मीडिया पर प्रियंका चाहर चौधरी के नाम पर मुहर लग गई थी। वहीं अब सामने आ गया है बिग बॉस 16 का असली विनर कौन है। आज सुबह से ही पूरे सोशल मीडिया पर प्रियंका चाहर चौधरी की जीत का डंका बज रहा था। बिग बॉस 16 के घर एलिमिनेशन होने से पहले 5 कंटेस्टेंट्स बचे हुए है। (Bigg Boss 16 Contestants) जिनमें शामिल हैं शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, शालीन भनोट और प्रियंका चाहर चौधरी। लेकिन अब जबकि बिग बॉस के घर पर एलिमिनेशन शुरू हो चुका है। तो सबसे पहले बिग बॉस 16 के घर से बेहर हुईं अर्चना गौतम। जिन्होंने एलिमिनेशन के दौरान 25 लाख से भरा सूटकेस लेना बेहत समझा। इसके बाद घर से वह सदस्य बेहर हुआ जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। जी हां आपने बिल्कुल सही समझा। बिग बॉस 16 हाउस से बेघर हुईं वह विजेता जिन्होंने अपने खेल और अपने व्यवहार से सभी लोगों के साथ सलमान खान के दिल में भी खास जगह बनाई। वह हैं प्रियंका चाहर चाधरी। चौकिए मत जनाब अर्चना गौतम के बिग बॉस 16 के घर से जाने के बाद दूसरे नंबर पर प्रियंका एलिमिनेट हो गई। इस बात से जहां लोगों को बड़ा तेज का धक्का लगा वहीं इस बात से खुद सलमान खान भी शॉक में आ गए।
https://twitter.com/hashtag/Exclusive?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/bunnyAmnansh/status/1624854597516034048?ref_src=twsrc%5Etfw

बिग बॉस 16 के विनर का नाम जानने से पहले यह जान ले कि किस आधार (Bigg Boss 16 vote) पर बनाया गया है इस बार विनर। 12 तारीख की शाम के ठीक 7 बजे से शुरू हुआ बिग बॉस 16 ग्रैंड फिनाले। फिनाले के शुरू होते ही शुरू हुआ वोटिंग का सिलसिला। (Bigg Boss 16 Voting) बिग बॉस 16 के फैंस की वोटिंग के जरिए चुना गया वह नाम जिसे बनाया गया बिग बॉस 16 का विनर।

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस पर पठान का जलवा कायम, 18वें दिन की ताबातोड़ कमाई



बिग बॉस की शुरूआत सलमान खान (Salman Khan) की ग्रेट ग्रैंड एंट्री से हुई। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के रोमांटिक सॉन्ग ‘नइयो लगदा’ (Naiyo Lagda) से हुई। इसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद शुरू हुआ बिग बॉस के घर पर मेहमानों का आगमन। मेहमान में सबसे पहले एंट्री हुई सनी देओल और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की। सलमान खान के शो पर सनी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को प्रमोट किया। प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने सनी देओल (Sunny Deol) के साथ उनकी ही फिल्म के सॉन्ग ‘यारा ओ यारा मिलना हमारा..’ (yaara o yaara milna hamara) पर जमकर डांस किया।

https://twitter.com/bunnyAmnansh/status/1624854843230949379?ref_src=twsrc%5Etfw

बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में सभी कंटेस्टेंस्ट ने खूब जमकर डांस किया। अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के सॉन्ग ‘मुन्नी बदनाम’ (Munni Badnam hui darling tere) पर जोरदार ठुमके दिखाए। इसके अलावा प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhar) ने अपने लव यानी की अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) के साथ सॉन्ग ‘इस दीवाने लड़के को कोई समझाए’ (is deewane ladke ko koi samjhaye) पर रोमांटिक सीक्वेंस डांस किया।

यह भी पढ़ें

भाईजान की फिल्म ‘किसी की भाई किसी की जान’ का सॉन्ग, बिग बॉस 16 के फिनाले में होगा लॉन्च



शॉलीन भनोट (Shalin Bhanot) ने ‘करेंट मारे बिजली-बिजली’ (Bijlee Bijlee) सॉन्ग पर धमाकेदार परफॉमेंस दी। शो के दौरान शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने ‘मां भवानी’ (Maa Bhawani) पर डास किया। (Mc Stan) एम सी स्टेन ने अलग ही स्टाइल में स्वैग दिखाया।

https://twitter.com/bunnyAmnansh/status/1624855149448671234?ref_src=twsrc%5Etfw

(Bigg Boss 16 Winner 2023) फाइनलिस्ट में से बिग बॉस 16 विनर का नाम हैं एमसी स्टैन। जी हां इस बार बिग बॉस 16 विनर हैं रैपर एमसी स्टैन (MC Stan Bigg Boss 16 Winner) कलर्स ने भी अपने सोशल मिडिया साइट पर एम सी स्टेन को थोड़ी देर पहले ही बधाई करके एक वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़े : बिग बॉस 16 के मीम्स हो रहे हैं वायरल, हंस-हंसकर सलमान खान भी हुए लोटपोट
https://twitter.com/hashtag/BiggBoss16?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/bunnyAmnansh/status/1624855714215919616?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News/ Entertainment / TV News / Bigg Boss 16 Winner बनें MC Stan, शिव ठाकरे रहे रनर-अप

ट्रेंडिंग वीडियो