scriptटीवी शोज से राजनीति में अपना सिक्का जमा चुकी स्मृति ईरानी रह चुकी हैं फेमस मॅाडल, मिस इंडिया 1998 में जीता… | Birthday Special: Smriti Irani Lifestory modeling career | Patrika News
TV न्यूज

टीवी शोज से राजनीति में अपना सिक्का जमा चुकी स्मृति ईरानी रह चुकी हैं फेमस मॅाडल, मिस इंडिया 1998 में जीता…

र टेलीविजन एक्ट्रेस Smriti Irani का आज जन्मदिन है।

Mar 23, 2019 / 09:49 am

Riya Jain

टीवी शोज से राजनीति में अपना सिक्का जमा चुकी स्मृति ईरानी रह चुकी हैं फेमस मॅाडल, मिस इंडिया 1998 में...

टीवी शोज से राजनीति में अपना सिक्का जमा चुकी स्मृति ईरानी रह चुकी हैं फेमस मॅाडल, मिस इंडिया 1998 में…

‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi ‘ की मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस Smriti Iraniआज देश की जानी-मानी नेता हैं। टीवी शोज से राजनीति तक का सफर तय कर चुकी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज जन्मदिन है। स्मृति ईरानी ने टीवी सीरियल ‘आतिश’ से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी।

birthday-special-smriti-irani-lifestory-modeling-career

क्या आप जानते हैं टीवी की दुनिया की फेमस बहू स्मृति ईरानी मॉडलिंग भी कर चुकी हैं। जी हां, स्मृति ईरानी 3 बहनों में सबसे बड़ी हैं। अपने कॅरियर की शुरुआत स्मृति ने मॉडलिंग से की थी। वह मिस इंडिया 1998 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं।

 

birthday-special-smriti-irani

मॉडलिंग के बाद स्मृति ने टीवी की दुनिया में कदम रखा। कई सीरियलों के बाद उन्हें असल पहचान एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से मिली। इस सीरियल में स्मृति ने तुलसी वीरानी का रोल निभाया था।

 

birthday-special-smriti-irani-career

टीवी की दुनिया में अपना सिक्का जमाने के बाद उन्होंने राजनीति की ओर रुख कर लिया। स्मृति ईरानी ने साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। ज्वाइन करने के एक साल बाद ही उन्हें महाराष्ट्र की यूथ विंग का वाइस प्रेसिडेंट बना दिया गया। इस वक्त वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में टेक्सटाइल मिनिस्टर के पद पर हैं।

Home / Entertainment / TV News / टीवी शोज से राजनीति में अपना सिक्का जमा चुकी स्मृति ईरानी रह चुकी हैं फेमस मॅाडल, मिस इंडिया 1998 में जीता…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो