scriptNia Sharma gave befitting reply to trollers with backless top video | ट्रोलर्स को निया शर्मा ने बैकलेस टॉप पहन दिया करारा जवाब, 'बेशर्म..ये भी उतार दे' बोलने वालों को कहा भाड़ में जाओ | Patrika News

ट्रोलर्स को निया शर्मा ने बैकलेस टॉप पहन दिया करारा जवाब, 'बेशर्म..ये भी उतार दे' बोलने वालों को कहा भाड़ में जाओ

locationमुंबईPublished: Aug 11, 2021 08:53:51 am

Submitted by:

Shalu Saini

टीवी जगत की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार निया शर्मा ने एक वीडियो शेयर अपने ट्रोलर्स को करारा जबाव दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि यह भी उतार दें, कपड़े नहीं है क्या, बेशर्म ऐसा कहने वाले सभी लोगों के लिए 'आप सब भाड़ में जाओ' ।

nia-sharma_1.jpg
टीवी जगत की सबसे बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा करती रहती है और यही कारण है कि वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। अपने ग्लैमरस और बोल्ड लुक के कारण खबरों में अपनी जगह बना है लेती है। वहीं उनके फैंस उनके द्वारा पोस्ट किए जा रहे हैं फोटो और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अक्सर निया शर्मा अपने बोल्ड फोटोस की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं, कुछ ऐसा ही हाल ही में उनके साथ हुआ था, जहां उनके द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर को ट्रोलर्स द्वारा काफी ट्रोल किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.