दरअसल, साल 2020 में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो और वीडियो साझा किए थे, जिसमें उन्होंने गुच्ची मशरूम (Gucchi Mushroom) के बारे में कुछ खास बातें बताई थी, जो अब उनके फैंस के बेहद काम आई. हाल में हुए UPSC की परीक्षा के दौरान गुच्ची मशरूम से रिलेटेड सवाल आया है, जिसका जवाब सभी ने दिया और साथ ही वो एग्जाम पेपर भी साझा किया है, जिसमें वो सवाल पूछा गया है. वैसे ऐसा आपने पहली बात देखा होगा, क्योंकि अगर कोई स्टार्स ऐसी कोई फोटो या कुछ भी साझा करते हैं तो यूजर्स उनको ट्रोल करने लग जाते हैं.
यह भी पढ़ें
Shah Rukh, Salman और Aamir पर नसीरुद्दीन शाह को आया गुस्सा, बोले – ‘अपने जमीर को क्या जवाब देते होंगे?’
कटाक्ष के तौर पर लिख देते हैं कि ‘लिख लेता हूं कहीं यूपीएससी (UPSC) में ना आ जाए’, लेकिन इस बार इत्तेफ़ाक से उनकी ये बात सच हो गई और छात्रों के बेहद काम भी आईं, जिसके बाद ट्विटर पर एक्ट्रेस को धन्यवाद कहा जा रहा है. बता दें कि टीवी सेलेब रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) हिमाचल की रहने वाली हैं और उनको इन चीजों के बारे में काफी पता है, जिसके बारे में वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं, साथ ही उन्होंने जो वीडियो साझा किया था उसमें वो गुच्ची मशरूम को खाते हुए उसके बारे में बात करती दिख रही थीं.
वहीं UPSC CSE के GS पेपर-1 में जो एक सवाल आया था. उसमें पूछा गया था कि ‘कभी-कभी समाचारों में उल्लिखित ‘गुच्छी’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?’
1. ये एक फंगस है.
2. ये कुछ हिमालयी वन क्षेत्रों में उगती है.
3. उत्तर-पूर्वी भारत के हिमालय की तलहटी में इसकी वाणिज्यिक रूप से खेती की जाती है.
उत्तर के विकल्प- (a) केवल 1 (b) केवल 3 (c) 1 और 2 (d) 2 और 3