TV न्यूज

डिजिटल पर बोल्ड कंटेंट को लेकर Sucheeta Trivedi ने कहा- ऐसी सामग्री दर्शकों की मांग पर आधारित

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ रहे बोल्ड कंटेंट को लेकर सुचिता ( Sucheeta Trivedi ) ने अपनी राय रखी है। हाल ही ओटीटी पर कंटेंट को लेकर नियम-कायदे बनाए जाने पर सरकार की ओर से गंभीरता से विचार चल रहा है।

मुंबईSep 29, 2020 / 12:00 am

पवन राणा

डिजिटल पर बोल्ड कंटेंट को लेकर Sucheeta Trivedi ने कहा- ऐसी सामग्री दर्शकों की मांग पर आधारित

मुंबई। टीवी शो ‘बा बहू और बेबी’ में मीनाक्षी ठक्कर का रोल निभा दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीतने वाली अभिनेत्री सुचिता त्रिवेदी ( Sucheeta Trivedi ) इन दिनों नए टीवी शो ‘इंडियावाली मां’ में लीड रोल में नजर आ रही हैं। सुचिता का कहना है कि वे यह नहीं समझ पाती हैं कि क्यों कुछ लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बोल्ड कंटेंट को लेकर इतनी बातें करते हैं।

— सुशांत पर बनी रही मूवी में Shakti Kapoor भी, ये एक्ट्रेसेस बनेंगी रिया और अंकिता, देखें पूरी लिस्ट

उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि लोग बोल्ड और इंटीमेट सीन्स के बारे में ऐसा व्यवहार क्यों करते हैं। यह सब जीवन का हिस्सा है और उसे ही आप स्क्रीन पर देखते हैं तो उसमें क्या है? अभिनेत्री ने यह भी कहा कि ऐसी सामग्री विशुद्ध रूप से दर्शकों की मांग पर आधारित है।

यह दर्शकों की मांग

अभिनेत्री ने कहा,’यदि न्यूडिटी के कारण दर्शकों की संख्या बढ़ रही है तो इसका मतलब है कि दर्शक इसे देखना चाहते हैं और वे न्यूडिटी और सेक्स से मनोरंजन करना चाहते हैं। यह सामग्री को जज करना नहीं है, बल्कि यह दर्शकों की मांग है। मुझे लगता है कि ऐसे दृश्यों के कारण सामग्री में ईमानदारी बढ़ रही है।’

डिजिटल से बेहतरीन प्रतिभाएं

उन्होंने कहा कि वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रतिभा के शानदार प्रदर्शन को देखकर आश्चर्यचकित हैं। उनका मानना है कि वेब प्लेटफॉर्म कलाकारों को लेने में कमी नहीं करता है। यही कारण है कि यह बेहतरीन प्रतिभाएं हैं, जो अब तक मैंने देखी है। मैंने वेब पर कभी औसत प्रतिभा नहीं देखी है और इसने एक अलग ही स्तर पर प्रतिस्पर्धा को बढ़ा दिया है।

टीवी एक्टर्स के लिए बड़ा मौका

धारावाहिक ‘इंडियावाली मां’ पर दिखाई दे रहीं सुचिता का कहना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म का ऐसा शानदार समय जारी रहेगा। उन्होंने कहा,’ऐसे लोग जिन्होंने टेलीविजन से शुरूआत की है उनके लिए ये एक बड़ा बदलाव लाने जा रहा है। हालांकि जो लोग इस समय में आए हैं या आने वाली पीढ़ी, वे क्रेजी कंटेन्ट बनाने जा रहे हैं। इसके पास एक सुनहरा भविष्य है।

—Viral Video: शेखर ने अंकिता से पूछा-सुशांत से शादी कब कर रही हो? मिला प्यारा जवाब

गौरतलब है कि 1983 में सुचिता ने बतौर बाल कलाकार फिल्म ‘वो सात दिन’ से डेब्यू किया था। इसमें अभिनेता अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह और पद्मिनी कोल्हापुरे मुख्य किरदारों में थे। इसके बाद वह लगातार फिल्मों और टीवी शोज में नजर आती रहीं। सुचिता ने 42 वर्ष की आयु में 2018 में निगम पटेल से शादी की थी।

Home / Entertainment / TV News / डिजिटल पर बोल्ड कंटेंट को लेकर Sucheeta Trivedi ने कहा- ऐसी सामग्री दर्शकों की मांग पर आधारित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.