scriptआईआईएम उदयपुर का 2022-24 एमबीए बैच का समर प्लेसमेंट में 28.78 प्रतिशत | 28.78 percent in summer placements of IIM Udaipur's 2022-24 MBA batch | Patrika News
उदयपुर

आईआईएम उदयपुर का 2022-24 एमबीए बैच का समर प्लेसमेंट में 28.78 प्रतिशत

– औसत स्टाइपेंड में वृद्धि हुई
– रिकॉर्ड 319 छात्रों ने समर प्लेसमेंट हासिल किया
– आईआईएम उदयपुर ने 2022-24 बैच के लिए समर प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी की- स्टाइपेंड 4 लाख तक पहुंचा

उदयपुरJan 10, 2023 / 10:41 am

bhuvanesh pandya

आईआईएम उदयपुर का 2022-24 एमबीए बैच का समर प्लेसमेंट में 28.78 प्रतिशत

आईआईएम उदयपुर का 2022-24 एमबीए बैच का समर प्लेसमेंट में 28.78 प्रतिशत

आईआईएम उदयपुर ने 2022-24 बैच के लिए समर प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी कर ली है। अपने इतिहास में सबसे विविध बैच के साथ, 319 पात्र उम्मीदवारों ने संस्थान के माध्यम से प्लेसमेंट प्राप्त किया। संस्थान के 12वें बैच को 80 फर्मों से अधिक प्रस्ताव प्राप्त हुए, इसमें 41 नियोक्ताओं ने पहली बार संस्थान के साथ भागीदारी की और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

—-

इन कंपनियों में प्लेसमेंट:गोल्डमेन सैक्स, बैन एंड कंपनी, एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, जेपी मॉर्गन चेस कंपनी, स्टेट स्ट्रीट, सिस्को, वेल्स फार्गो, पीडब्ल्यूसी, एवरेस्ट ग्रुप, लुब्रिज़ोल, अमेज़ॅन, अमेरिकन एक्सप्रेस, पिडिलाइट, जनरल इलेक्ट्रिक, आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड, एक्सेंचर टेक्नोलॉजी, बजाज ऑटो, यस बैंक, एशियन पेंट्स और प्यूमा, समर प्लेसमेंट के लिए रिक्रूटर्स लिस्ट में शामिल होने वाली कुछ प्रमुख कंपनियां रहीं। सर्वाधिक स्टाइपेंड 4 लाख था, जो परामर्श सेक्टर में दिया गय। शीर्ष 10 प्रतिशत ने 3.25 लाख का औसत स्टाइपेंड प्राप्त किया, शीर्ष 20 प्रतिशत ने औसतन 2.59 लाख प्राप्त किया, और शीर्ष 50 प्रतिशत ने 1.96 लाख का औसत स्टाइपेंड प्राप्त किया।

—–

गत वर्ष से 108 प्रतिशत बढ़ोतरी

108% की वृद्धि हुई। इसके अतिरिक्त, आईआईएमयू के छात्रों ने इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप हासिल की। एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, एक्सेंचर टेक्नोलॉजी, आदित्य बिरला कैपिटल, एमेडियस, अमेज़ॅन, अमूल, एशियन पेंट्स लिमिटेड, बैकारोस, बैन एंड कंपनी, बजाज ऑटो, बीएनवाई मेलन, कैपजेमिनी, सिस्को, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिक, कमिंस, इलास्टिक्रन, फ्राइडेफिक्शनफिल्म्स, गार्टनर , जनरल इलेक्ट्रिक, गोल्डमैन सैक्स, आईसीआईसीआई बैंक, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, इंफो एज, लुब्रीजोल, मैक्केन, मैकिन्से डिजिटल, एमटीआर, नेटवेस्ट, ऑफ बिजनेस, पिडिलाइट, प्यूमा, आरबीआई, शिंडलर इंडिया, सिक्योर मीटर्स, टैफे लिमिटेड, टेरुमो, टाइगर एनालिटिक्स, टाइटन, ट्रांसवर्ल्ड, यूनेक्स्ट लर्निंग, यस बैंक और वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी प्रक्रिया में शामिल हुए।

——–

100 प्रतिशत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप हासिल करने पर एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों को बधाई। हम उन्हें छात्रों के सीखने के अभिन्न अंग और वास्तविक दुनिया के कॉर्पोरेट अनुभव की एक महत्वपूर्ण खिड़की के रूप में देखते हैं।

प्रोफेसर अशोक बनर्जी, निदेशक आईआईएमयू

—–

Home / Udaipur / आईआईएम उदयपुर का 2022-24 एमबीए बैच का समर प्लेसमेंट में 28.78 प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो