scriptअलग-अलग मामलों में एक साथ 45 गिरफ्तार, इनमें 4 ईनामी बदमाश भी शामिल | 45 arrested together | Patrika News
उदयपुर

अलग-अलग मामलों में एक साथ 45 गिरफ्तार, इनमें 4 ईनामी बदमाश भी शामिल

अम्बामाता थाना पुलिस की कार्रवाई

उदयपुरFeb 07, 2024 / 01:56 am

Pankaj

अलग-अलग मामलों में एक साथ 45 गिरफ्तार, इनमें 4 ईनामी बदमाश भी शामिल

अलग-अलग मामलों में एक साथ 45 गिरफ्तार, इनमें 4 ईनामी बदमाश भी शामिल

अम्बामाता थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में एक साथ 45 जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 4 ईनामी बदमाश भी शामिल है। थानाधिकारी डॉ. हनवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए गए अभियान को लेकर अलग-अलग टीमों ने दबिश दी। कार्रवाई में ईनामी बदमाश एकलव्य कॉलोनी निवासी दिनेश उर्फ भैयु गमेती, जल चक्की कांकरोली निवासी गोपाल उर्फ कालू, एकलव्य कॉलोनी निवासी मुकेश गमेती, गांधीनगर ओड बस्ती निवासी मोइन खान पठान उर्फ डुर्री को गिरफ्तार किया। वारंटी और स्थाई वारंटियों में दो जनों की मौत पर तस्दीक की गई।
ये वारंटी गिरफ्तार

छीपा कॉलोनी निवासी मोहम्मद इलियास छीपा, भीलूराणा कॉलोनी निवासी मुकेश मीणा, न्यू फतहपुरा निवासी राजेश चौहान, धोलीखेड़ा हाल साड सादड़ी देलवाड़ा निवासी लक्ष्मण दास, भीलूराणा कॉलोनी निवासी नरेंद्र उर्फ नरेश, फतहपुरा निवासी गोपाल खारोल, सहेलीनगर निवासी राकेश देवपुरा, भीलूराणा कॉलोनी निवासी गौतम मीणा, भीलूराणा कॉलोनी निवासी सुनील मीणा, सज्जनगढ़ रोड आजाद नगर निवासी गणेशलाल, नई पुलिया अम्बावगढ़ निवसी खेलेंद्र मेघवाल, न्यू फतहपुरा निवासी मीनू चौहान, राम मनोहर लोहिया नगर निवासी जैबानिशा, राम मनोहर लोलिया नगर निवासी साइन बानो, राम मनोहर लोहिया नगर निवासी हीना खान, बीड़ा खांजीपीर निवासी मोहम्मद ईशाक, कालबेलिया कॉलोनी रामपुरा निवासी शांता बाई कालबेलिया, बाघपुरा निवासी संजय मीणा, कातर आमलिया निवासी भरत कुमार गमार को गिरफ्तार किया।
ये स्थाई वारंटी भी पकड़े

कार्रवाई में स्थाई वारंटी पुला निवासी दौलतराम गमेती, पुला निवासी दुर्गेश डांगी, चंादपोल निवासी रमाकांत पालीवाल, मल्लातलाई निवासी सलीम शाह, ए-ब्लॉक सज्जननगर निवासी रुची चौहान, अम्बावगढ़ कच्ची बस्ती निवासी फिरोज उर्फ बाबू, बी-ब्लॉक सज्जनगढ़ निवासी बलवंतसिंह, फलासिया निवासी मनोज नागौरी, बाघपुरा निवासी संजय मीणा को गिरफ्तार किया।
हुड़दंग करने वाले भी गिरफ्तार

झील किनारे रानी रोड पर झुंड बनाकर हो हल्ला करके राहगीरों को परेशान करने के मामले में आठ जनों को गिरफ्तार किया। मामले में शिव बाड़मेर निवासी चेतन जाट, गलियाकोट डूंगरपुर निवासी परिक्षित पाटीदार, श्रीगंगानगर निवासी अभिषेक सिहाग, निम्बाहेड़ा निवासी लोकेश धाकड़, बाड़मेर निवासी कृष्ण कुमार जाट, ओड बस्ती सज्जननगर निवासी प्रवीण, बिहार हाल फतहपुरा निवासी अजमल, नीमचमाता स्कीम देवाली निवासी दिनेश टांक को गिरफ्तार किया।

Hindi News/ Udaipur / अलग-अलग मामलों में एक साथ 45 गिरफ्तार, इनमें 4 ईनामी बदमाश भी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो