scriptविद्यापीठ के कुलाधिपति प्रो. बलवंत एस. जॉनी को मिला 2019 का सौहाद्र्ध सम्मान | Chancellor of Vidyapeeth Prof. Balwant S. Johnny received the felicita | Patrika News
उदयपुर

विद्यापीठ के कुलाधिपति प्रो. बलवंत एस. जॉनी को मिला 2019 का सौहाद्र्ध सम्मान

हिन्दी के प्रचार प्रसार में विद्यापीठ की महत्वपूर्ण भूमिका – प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुरMar 02, 2021 / 08:26 am

bhuvanesh pandya

विद्यापीठ के कुलाधिपति प्रो. बलवंत एस. जॉनी को मिला 2019 का सौहाद्र्ध सम्मान

विद्यापीठ के कुलाधिपति प्रो. बलवंत एस. जॉनी को मिला 2019 का सौहाद्र्ध सम्मान

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उत्तरप्रदेश हिन्दी संस्थान की ओर से 2019 के पुरस्कारों की घोषणा की जिसमें जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंत एस जॉनी को साहित्य व हिन्दी के प्रचार प्रचार में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए 2019 का सौहाद्र्ध सम्मान देने की घोषणा की गई। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने यह बताया कि यूपी में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के द्वारा साहित्यकारों के लिये पुरस्कार योजना पिछले कई वर्षों से चलाई जा रही है। सम्मान के तहत प्रो. जॉनी को दो लाख रूपये व प्रशस्ति पत्र से नवाजा जायेगा। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि संस्थापक जनुभाई ने 1937 में हिन्दी के प्रचार प्रसार व वंचित वर्ग तक शिक्षा की अलख पहुंचाने के उद्देश्य से ही विद्यापीठ की स्थापना की। आम जन में हिन्दी के प्रति प्रेम बढे व पढने की प्रवृत्ति को बढाने के लिए उद्देश्य से विद्यापीठ ने आजादी के पूर्व जनपद विभाग के अन्तर्गत चल पुस्तकालय की स्थापना की, जिसमें विद्यापीठ का कार्यकर्ता सप्ताह में एक बार व्यक्ति के पढने की रुचि के अनुसार चुनिंदा पुस्तक अपनी साईकल पर ले कर जाता और एक सप्ताह बाद पुन: उस पुस्तक को लेकर नई पुस्तक दे कर आता था। कुलाधिपति प्रो. जॉनी को सौहाद्र्ध सम्मान मिलना विद्यापीठ के लिए वर्ग की बात है।

Home / Udaipur / विद्यापीठ के कुलाधिपति प्रो. बलवंत एस. जॉनी को मिला 2019 का सौहाद्र्ध सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो