scriptCM Gehlot और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के 9वें सम्मेलन में करेंगे शिरकत | CM Gehlot And Om Birla Will Attend 9th Convention Commonwealth Parliamentary Association | Patrika News
उदयपुर

CM Gehlot और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के 9वें सम्मेलन में करेंगे शिरकत

Commonwealth Parliamentary Association: राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र का 9वां सम्मेलन सोमवार से उदयपुर में शुरू होगा। सम्मेलन में प्रदेश की विधानसभाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव शामिल होंगे।

उदयपुरAug 21, 2023 / 07:51 am

Akshita Deora

political.jpg

उदयपुर. Commonwealth Parliamentary Association: राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र का 9वां सम्मेलन सोमवार से उदयपुर में शुरू होगा। सम्मेलन में प्रदेश की विधानसभाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव शामिल होंगे। इनमें से 38 प्रतिनिधि रविवार रात तक पहुंच चुके हैं। इनमें 17 राज्य विधानसभाओं के स्पीकर, 13 डिप्टी स्पीकर व 3 विधान परिषद सभापति एवं 5 उपसभापति शामिल हैं।

सम्मेलन में कुल 46 सदस्य शामिल होंगे। आयोजन शहर से दस किमी दूर एक होटल में होगा। इसका शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शुभारंभ समारोह को संबोधित करेंगे। सम्मेलन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सम्मेलन सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ तथा सीपीए मुख्यालय के चेयरपर्सन इयान लिडेल ग्रेंजर भी संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें

चुनावी साल में बीजेपी की नई रणनीति, दिल्ली से जल्द राजस्थान पहुंचेगी ये टीम, इनके सोशल मीडिया करेगी हैंडल



सम्मेलन का समापन मंगलवार को होगा। समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे। इसके अलावा राज्यपाल कलराज मिश्र, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ.सीपी जोशी भी मौजूद रहेंगे। 23 अगस्त को इन प्रतिनिधियों का दल प्रमुख स्थलों का भ्रमण करेगा। लोकसभा अध्यक्ष बिरला नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय डिजिटल युग में लोकतंत्र और सुशासन को सुदृढ़ करना रखा है।

Hindi News/ Udaipur / CM Gehlot और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के 9वें सम्मेलन में करेंगे शिरकत

ट्रेंडिंग वीडियो