scriptयुवक से 25 हजार लूटने व पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनाते पकड़ाए | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

युवक से 25 हजार लूटने व पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनाते पकड़ाए

हथियार बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

उदयपुरJan 20, 2021 / 01:09 am

Pankaj

युवक से 25 हजार लूटने व पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनाते पकड़ाए

युवक से 25 हजार लूटने व पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनाते पकड़ाए

उदयपुर. हिरणमगरी थाना पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनाते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि सबसिटी सेंटर पर एक टेम्पो में संदिग्ध लोग घूम रहे हैं, जो कोई वारदात करने की फिराक में है। इन्हीं आरोपियों ने 6 दिन पहले सबसिटी सेंटर एरिया में युवक से 25 हजार रुपए लूटे थे।
थानाधिकारी हनवन्त सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस गश्त में सबसिटी सेंटर के पास कुछ लोग टेम्पो में बैठे बातें कर रहे थे। कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह और जितेन्द्र ने उनकी बातचीत सुनी। दोनों ने बताया कि बातचीत करने वाले लोग रेती स्टेण्ड पर ही स्थित राज फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार रात लूट की योजना बना रहे थे। दुबारा पुलिस के पहुंचने पर आरोपी टेम्पो में भागने लगे। पुलिस ने घेरा डालकर पकड़ा। कार्रवाई में अमरनगर मल्लातलाई निवासी अजय खटीक उर्फ राकेश पुत्र चमनलाल खटीक, जोगियों का गुड़ा, गोगुन्दा हाल एकलव्य कॉलोनी मल्लातलाई निवासी राजू मीणा पुत्र नाथूलाल, लकड़वास गांव डागन मीणा वाली गली हाल एकलव्य कोलोनी मल्लातलाई निवासी लोकेश पुत्र गोपाल खटीक, दुधिया गणेशजी मेन रोड निवासी विक्रमसिंह पुत्र जोधसिंह राजपूत, भोपा मगरी निवासी शंकर भोपा पुत्र देवीलाल नायक को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से मिर्च पाउडर, छूरी, रस्सी, डण्डा, हॉकी स्टीक बरामद किया।
पहले से हैं कई मामले
– आरोपी विक्रमसिंह अम्बामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर है, उसके विरुद्ध 22 प्रकरण दर्ज है।
– आरोपी शंकर भोपा हिरणमगरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है, उसके विरुद्ध 43 प्रकरण दर्ज है।

– आरोपी अजय खटीक उर्फ राकेश के विरुद्ध 9 प्रकरण दर्ज है।
– आरोपी राजू गमेती के विरुद्ध 9 प्रकरण दर्ज है।
– आरोपी लोकेश खटीक के विरुद्ध 6 प्रकरण दर्ज है।

ये वारदातें कबूलीं
– रेती स्टैण्ड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने 13 जनवरी को चाकू की नोक पर 25 हजार रुपए लूटने की घटना कारित की।
– चेतक सर्कल मोहता पार्क में टेम्पो में एक व्यक्ति की जेब काटकर 8500 रुपए चुराने की घटना कारित की।
– एक माह पूर्व फतहपुरा चौराहे पर टेम्पो में एक व्यक्ति से 9500 रुपए लूटने की घटना कारित की।
– पांच दिन पहले सेवाश्रम से 9 हजार रुपए चुराने की घटना कारित की।
– सूरजपोल से 5 हजार रुपए चुराने की घटना कारित की।

वारदात का तरीका

आरोपी राजू गमेती टेम्पो मालिक है, जो टेम्पो चलाता है। आरोपी विक्रमसिंह टेम्पो की खलासी साइड में बैठता है और बाकी आरोपी टेम्पो के पीछे वाली सीटों पर सवारी के रूप में बैठते हैं। कोई गांव का व्यक्ति उनके टेम्पो में बैठता है तो आरोपी खलासी विक्रमसिंह टिकट मांगता है। सवारी ने ज्यादा रुपए निकाले तो मौका पाकर चलते टेम्पो में जेब काट लेते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो