scriptछात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम | Culturer And Sports Weak Veternary College Navaniya-udaipur-rajasthan | Patrika News
उदयपुर

छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

ऐथेलिटिक्स, टेबल लॉन टेनिस के मुकाबले

उदयपुरJan 12, 2019 / 11:15 pm

Mukesh Hingar

bhatewar

छात्रौ ने दिखाया दमखम:

हेमन्त आमेटा/भटेवर. पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय नवानियां में खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को एथलेटिक्स, टेबलटेनिस एवं लॉनटेनिस प्रतियोगिताओं के रोचक मुकाबले हुए। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में नए कीर्तिमान स्थापित किये। प्रभारी वॉलीबॉल डॉ.महेन्द्र सिंह मील ने बताया कि वॉलीबाल के अंतिम कड़े मुकाबलें में डिप्लोमा टीम ने द्वितीय वर्ष की टीम को 26-24 व 25-18 से मातदी। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दौड़, गोलाफेंक, तश्तरी फेंक एवं भालाफेंक के मुकाबले आयोजित हुए। दौड़ प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. राजेश सिंघाटिया व डॉ. सनवीर खातून ने बताया कि 100 मीटर, 200 मीटरतथा 400 मीटरदौड़ में द्वितीय वर्ष के अशोक कुमार मीणा एवं चतुर्थ वर्ष की कोकिला हिम्मत व तृतीय वर्ष की प्रियंका मसार ने अपने प्रतिध्वधिंयो को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला एवं भाला फेंक प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. दिनेश चव्हान व डॉ. कविता सिंडे के अनुसार गोलाफेंक प्रतियोगिता में अंतिम वर्ष के अनिमेश भिरानिया व अमिता सैनी एवं भाला फेंक प्रतियोगिता में अनिल कुमार वर्मा व अमिता सैनी ने बाजी मारी। तश्तरी फेंक प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. अनिता राठौड़ ने बताया कि छात्राओं के मुकाबले में अंतिम वर्ष की अमिता सैनी प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार लॉनटेनिस प्रभारी डॉ. सुदीप सोलंकी ने बताया कि तीन सेटों के सीधे मुकाबले में प्रथम वर्ष की टीम ने स्नातकोत्तर टीम को 2-0 से मात दी। प्रभारी टेबल टेनिस डॉ.मितेश गौड़ तथा डॉ. संध्या मोरवाल के अनुसार छात्रों के मुकाबले में चतुर्थवर्ष की टीम ने तृतीय वर्षटीम को 2-1 से पराजित किया तथा छात्राओं के मुकाबले में अंतिमवर्ष की टीम ने तृतीय वर्षटीमको 2-0 से पराजित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आर. के. धूडिय़ा तथा सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एस. एस. शेखावत तथा खेलप्रभारी डॉ. उमेश सुराडक़र ने खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया।

Home / Udaipur / छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो