scriptफायर फाइटिंग सिस्टम को चेक करवाया | Fire fighting system checked | Patrika News
उदयपुर

फायर फाइटिंग सिस्टम को चेक करवाया

ईएसआई हॉस्पिटल क़ोविड़ सेंटर एवं महाराणा भोपाल हॉस्पिटल

उदयपुरNov 30, 2020 / 08:48 am

bhuvanesh pandya

फायर फाइटिंग सिस्टम को चेक करवाया

फायर फाइटिंग सिस्टम को चेक करवाया

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. राजकोट हॉस्पिटल घटनाक्रम के बाद एहतियात के तौर पर रविवार को अधीक्षक महाराणा भूपाल अस्पताल डॉ आर एल सुमन ने अपनी खुद की मौजूदगी में ईएसआई हॉस्पिटल क़ोविड़ सेंटर एवं महाराणा भोपाल हॉस्पिटल की फायर फाइटिंग सिस्टम को चेक करवाया ई एस आई हॉस्पिटल में पूरे फायर फाइटिंग सिस्टम को चेक करवाने के साथ में पीडब्ल्यूडी ए ई एन श्दिनेश सालवी से भी पूरा वेरीफाई करा या और कहीं कोई किसी तरह की की सिस्टम में खराबी नहीं पाई गई पूरा सिस्टम पूरा फंक्शन है यह पूरी चेकिंग के समय महाराणा भोपाल नर्सिंग अधीक्षक मुकेश कुमार दिनेश गुप्ता अधीक्षक ईएसआई अस्पताल डॉक्टर बी सी मीणा एवं पूरा फायर फाइटिंग सिस्टम स्टाफ मौजूद था।
—–
चौथी बार प्लाज्मा दान कर राज्य के पहले डोनर बने दीपेश
उदयपुर. उदयपुर के व्यवसायी दीपेश हेमनानी रविवार को चौथी बार जरूरतमंद को प्लाज्मा दान कर राज्य के पहले प्लाज्मा डोनर बने। सिन्धी समाज के उमेश मनवानी ने बताया कि कोरोनाकाल में सिन्धी समाज के युवा दीपेश हेमनानी की ओर से पुन: पुनीत कार्य किया गया है। हेमनानी ने 8 जिन्दगियां बचाने के लिए 4 बार प्लाज्मा दान कर उदयपुर ही नहीं पूरे भारत के लिए एक मिसाल पेश की है। हरीश राजानी ने बताया कि दीपेश ने यह पुनीत कार्य कर समाज का गौरव बढ़ाया है। रक्तवाहिनी के अर्पित कोठारी ने बताया कि पूरे राजस्थान में यह पहला मौका है जब किसी दानदाता ने 4 बार प्लाज्मा दान किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो