scriptvideo : रातभर इस तालाब क‍िनारे हो रहा था ये अवैध काम.. ग्रामीणों ने धर दबोचा..और फ‍िर हुआ कुछ ऐसा | Illegal Fishing In Pond At Sarada, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

video : रातभर इस तालाब क‍िनारे हो रहा था ये अवैध काम.. ग्रामीणों ने धर दबोचा..और फ‍िर हुआ कुछ ऐसा

ग्रामीणों ने दी पुल‍िस को सूचना तो मौके पर पहुंची पुल‍िस

उदयपुरJan 18, 2019 / 04:21 pm

madhulika singh

illegal fishing

video : रातभर इस तालाब क‍िनारे हो रहा था ये अवैध काम.. ग्रामीणों ने धर दबोचा..और फ‍िर हुआ कुछ ऐसा

गौतम पटेल/सराडा. सराडा क्षेत्र के हरचंद तालाब में अवैध रूप से मछली को पकड़ते हुए ठेकेदार को धर दबोचा । करीब जीरो लेवल की लाखों मछलियों को पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सराडा उपखंड क्षेत्र के स्थित हरचंद तालाब में रात्रि को ठेकेदार द्वारा जीरो लेवल की मछलियां पकडऩे की सूचना ग्रामीणों को मिली जिस पर ग्रामीणों ने घेराबंदी करते हुए करीब रात भर से लाखों मछलियां पकड़ ली। ठेकेदार के लिए काम कर रहे लोगों को भी धर दबोचा। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब में मछली पकडऩे का टेंडर तो है परंतु जीरो लेवल सबसे छोटी मछलियां होती हैंं, 50 ग्राम से भी कम हो जाने के कारण उन मछलियों को ठेकेदार नहीं पकड़ सकता है। ठेकेदार द्वारा अपनी मनमर्जी से छोटी मछलियों को मार डाला है जिससे ग्रामीणों में रोष है। रात से ही लोगों ने उनको घेराबंदी कर के बैठे हुए मत्स्य विभाग को सूचना दे दी है परंतु मौके पर अभी तक कोई भी विभागीय कर्मचारी नहीं पहुंचा है । मौके पर ग्राम सरपंच लालू राम मीणा सहित गांव के दर्जनों लोग बैठे हुए हैं । सूचना पर सराड़ा थाना एसएचओ रतनसिंह चौहान मय जाप्‍ता मौके पर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो