scriptजयसमंद अभयारण्य में अधिकाधिक वनस्पति व पौधे लगाने के निर्देश | Jaisamand Sanctuary | Patrika News
उदयपुर

जयसमंद अभयारण्य में अधिकाधिक वनस्पति व पौधे लगाने के निर्देश

(Principal Chief Conservator of Forest conducted inspection)
प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने किया आकस्मिक निरीक्षण

उदयपुरAug 13, 2019 / 01:48 am

surendra rao

jaisamand-sanctuary

जयसमंद अभयारण्य में अधिकाधिक वनस्पति व पौधे लगाने के निर्देश


उदयपुर.जयसमंद. प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) (Principal Chief Conservator devlopment)योगेंद्र कुमार दक ने सोमवार को जयसमंद अभयारण्य (Jaisamand Sanctuary(का आकस्मिक निरीक्षण (inspection)कर अधिकारियों (officers)को दिशा-निर्देश (direction)दिए। दक ने पलोदड़ा गेट से होते हुए अभयारण्य के पिलादर तालाब, झूमर बावड़ी, सलाडिय़ा कोट ओदी, झामुंडा तालाब, ढिमड़ा बाग सहित जयसमंद पाल का निरीक्षण किया। इस दौरान संरक्षक ने कई जगह अधिकारियों के साथ पैदल ट्रेकिंग कर चिंकारा सहित कई वन्यजीवों (Wildlife)की अठखेलियां
(Pickets)देखी। अभयारण्य में अधिक से अधिक वनस्पति लगाने तथा वन्यजीवों के अनुकूल पौधे (plantation)लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उदयपुर मुख्य वन संरक्षक आरके खेरवा, सहायक वन संरक्षक शैतान सिंह देवड़ा, जयसमंद रेंजर गौतम लाल मीणा, सराड़ा रेंजर सुरेंद्र सिंह शेखावत, सहायक वन पाल रमेशचंद्र मीणा, दिनेश चन्द्र मीणा, वनरक्षक महेश मीणा आदि उपस्थित थे।
वाना में लगाई हाइमास्ट लाइट
वाना . लक्ष्मीनारायण मन्दिर परिसर और गौवा चौक पर हाइमास्ट लाइट लगाई गई है। सरपंच दुर्गाशंकर लौहार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर रोशनी व्यवस्था की गई। धार्मिक और सार्वजनिक आयोजन में सुविधा होगी। उपसरपंच रमेश चन्द्र, सचिव राजेन्द्रसिंह, सहायक सचिव ईश्वर मेनारिया मौजूद थे।

Home / Udaipur / जयसमंद अभयारण्य में अधिकाधिक वनस्पति व पौधे लगाने के निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो