scriptडगमग कदमों से घर की डगर तक का सफर: राजस्थान गुजरात बोर्डर उगल रहा कोरोना संक्रमण का जहर | Journey from Dagmag to home: Rajasthan Gujarat boarder spews corona. | Patrika News
उदयपुर

डगमग कदमों से घर की डगर तक का सफर: राजस्थान गुजरात बोर्डर उगल रहा कोरोना संक्रमण का जहर

– राजस्थान-गुजरात बोर्डर से लाइव रिपोर्ट
– रतनपुर तक पहुंचकर आगे जाने वाले प्रवासी श्रमिकों के नहीं हो रहे स्वाब टेस्ट, नहीं लिए जा रहे नमूने

उदयपुरMay 23, 2020 / 08:39 am

bhuvanesh pandya

डगमग कदमों से घर की डगर तक का सफर: राजस्थान गुजरात बोर्डर उगल रहा कोरोना संक्रमण का जहर

डगमग कदमों से घर की डगर तक का सफर: राजस्थान गुजरात बोर्डर उगल रहा कोरोना संक्रमण का जहर

भुवनेश पंड्या.

उदयपुर. राजस्थान-गुजरात बोर्डर रतनपुर कोरोना संक्रमण का जहर लगातार उगल रहा है। हालात ये है कि जो लोग, जो प्रवासी श्रमिक घर के आंगन तक पहुंचने के लिए चलकर या जैसे-तैसे यहां तक पहुंचे हैं, वे नाकाफी इंतजामों से गुजरकर अपने घर की दहलीज या अपने शहर तक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश कोरोना संक्रमण के शिकंजे में झकड़ चुके हैं। अब तक इस बोर्डर से डेढ़ लाख से अधिक लोग राजस्थान की सीमा में दाखिल हो चुके हैं। ये ना केवल वागड़ या मेवाड़ अंचल के हैं, जबकि पूरे राजस्थान के विभिन्न जिलों के लोग भी अपने घर की राह चल पड़े हैं। केवल पैदल पहुंचने वाले श्रमिकों की संख्या भी तीन हजार पार है।
———

पहले नमूने लिए लेकिन अब फोरी जांच…कुछ दिन तो लिए नमूने लेकर जांच की गई, लेकिन अब इन मजदूरों और मेहनतकश लोगों को कवल स्क्रीनिंग से काम चलाना पड़ रहा है। अधिकांश लोग लक्षण विहीन आ रहे हैं, जिन्हें ना सर्दी है ना जुकाम, ना वे बीमार है, लेकिन संक्रमित हैं, फिर भी यहां उनकी जांच नहीं हो रही। केवल थर्मल गन के जरिए उन्हें जांचा जा रहा है। बाद में अधिकांश को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है तो डूंगरपुर जिले के लोगों को विभिन्न स्कूलों के क्वारंटाइन सेंटरों पर रखा जा रहा है। नियमानुसार यदि इन लोगों का स्वाब लेकर टेस्ट किया जाए तो इतनी बड़ी संख्या कोरोना संक्रमितों की सामने आ सकती है, जिसकी कल्पना भी मुश्किल हैं।
——-

26 अप्रेल को खोला बोर्डर गुजरात सीमा पर स्थित रतनपुर बॉर्डर को राज्य सरकार के आदेश पर 26 अप्रेल की रात से खोला गया था। इसके बाद से लगातार प्रवासियों के आने का क्रम जारी है। अब तक विभिन्न राज्यों से 1 लाख 55 हजार से ज्यादा प्रवासी रतनपुर चेकपोस्ट पर पहुंचे हैं। इनमें से करीब एक लाख लोग गुजरात से तथा 50 हजार लोग महाराष्ट्र से आए हैं।
………………..

तीन पारियों में काम कर रहे चिकित्सा दल तीन पारियों में टीमें तैनात हैं, प्रत्येक पारी में दो चिकित्साधिकारी, 09 प्रशिक्षु चिकित्सक, 16 नर्सिंगकर्मी तथा 10 आयुष कम्पाउंडर नियुक्त हैं।

………………
पहले तेज अब धीमा…

– बॉर्डर पर अब प्रवासियों के आने का क्रम धीमा हो गया है। शुरुआती दिनों में जहां पूरे दिन में 10 से 15 हजार लोग पहुंच रहे थे, वहीं अब दो से तीन हजार लोग आ रहे हैं।
– उनकी प्रारंभिक थर्मल स्क्रीनिंग की जाकर जिले वार आवंटित स्टॉल पर पंजीयन करा होम क्वॉरंटीन की मुहर लगाकर आगे रवाना किया जा रहा है।

– अभी भी कई लोग पैदल या साइकिलों से पहुंच रहे हैं। उनके लिए खजूरी स्कूल में विशेष केम्प लगाएं हैं। वहां से यथासंभव वाहनों की व्यवस्था कर लोगों को आगे भेजा रहा है।
—–

इन राज्यों से इतने पहुंचे श्रमिक – गुजरात- 101184- महाराष्ट- 52376- कर्नाटक- 381- तमिलनाडु- 365- दादरा नगर हवेली- 249- तेलंगाना- 168- गोवा- 58- दमनदीव- 161- आन्ध्रप्रदेश- 34- पुद्दुचेरी- 4- मध्यप्रदेश- 53- केरल- 19- दिल्ली- 2
—————-

अब तक कुल पहुंचे श्रमिक- 155051बुधवार को पहुंचे श्रमिक- 3675

—–

इतने वाहन पहुंचे निजी वाहन- 28417पैदल- 3335कुल- 28442
——

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो