scriptकमल स्वराज यात्रा के बाद यहां बदले राजनीतिक समीकरण , साथ आये बीजेपी के 6 दावेदार , एकजुट हुई भाजपा | kamal Swaraj Yatra Bjp strong position in vallabhanagar, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

कमल स्वराज यात्रा के बाद यहां बदले राजनीतिक समीकरण , साथ आये बीजेपी के 6 दावेदार , एकजुट हुई भाजपा

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरNov 06, 2018 / 04:12 pm

madhulika singh

bjp swaraj yatra

video : बाजार में बरसा धन, हर्षाए व्यवसायियों के मन

उमेश मेनारिया/ मेनार. राजस्थान की सबसे चर्चित और मेवाड़ की हॉट सीट वल्लभनगर में चुनावी घमासान के बीच अलग अलग गुटों में बंटकर प्रचार प्रसार और जनसंर्पक कर रहे सभी भाजपा नेताओ ने स्वराज यात्रा में एकजुट होकर ताकत बताई है । वल्लभनगर भाजपा प्रभारी गणपत लाल मेनारिया के नेतृत्व में विशाल कमल स्वराज यात्रा में तमाम नेताओंं को एक साथ विपक्षी दलों की नींद उड़ा दी है। वल्लभनगर विधानसभा में रैली को जिस तरह क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिला वह वल्लभनगर विधानसभा राजनीतिक समीकरण बदलने के संकेत दे रहे हैं । वल्लभनगर विधानसभा भाजपा से उम्मीदवारी कर रहे 06 उम्मीदवार एक साथ नजर आए हैंं। भाजपा प्रभारी ने कार्यकर्ताओ से कहा कि इस बार वल्लभनगर में कमल खिलकर रहेगा साथ ही कहा कि अब तक पिछले वर्षों में हुई रैलियों में सबसे अधिक भीड़ स्वराज यात्रा में उमड़ी है । स्वराज यात्रा निकाल शक्ति प्रदर्शन से भाजपा के साथ मेनारिया की दावेदारी भी हुई मजबूत वल्लभनगर विधानसभा में गत दिवस निकली स्वराज यात्रा में उमड़ा सैलाब राजनीतिक समीकरण बदलाव का संकेत दे रहा है । वल्लभनगर में भाजपा नही है ऐसा कहने वाले एवम भाजपा को कमजोर मान रहे विपिक्षियो को कमल स्वराज यात्रा सफल रैली निकालकर करार जवाब दिया है । चुनावी घमासान के बीच निकली कमल स्वराज यात्रा में वल्लभनगर भाजपा से दावेदारी कर रहे 06 उम्मीदवारो ने रैली में शामिल होकर भाजपा के एकजुट होने का सन्देश दिया है । भाजपा प्रभारी गणपत लाल मेनारिया के नेतृत्व मे निकली स्वराज यात्रा मे भाजपा से दावेदारी कर रहे धनराज अहीर , उदयलाल डाँगी , हेमन्त अहीर , आकाश वागरेचा ने स्वराज यात्रा को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया था । वही दावेदारी कर रहे ललित मेनारिया ने स्वराज यात्रा का आतिशबाजी कर पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया । तो कानोड़ नगरपालिका अध्यक्ष अनिल शर्मा एवम उपाध्यक्ष दर्शन शर्मा ने कमल स्वराज यात्रा का भव्य स्वागत कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विस्तारक अवधेष व्यास के तीखे बोल कहा : पार्टी के विरुद्ध काम करने वाले अंजाम भुगतने को तैयार रहे कमल स्वराज यात्रा के समापन के बाद कार्यकर्ताओ से धन्यवाद ज्ञापन के दौरान वल्लभनगर विधानसभा के विस्तारक अवधेश व्यास ने कड़े शब्दो में कहा की टिकट ग्राउंड रिपोर्ट के आधार आलाकमान तय करेगा की टिकट किसे मिलेगा लेकिन इस पहले या बाद में कोई भी अगर पार्टी गतिविधियों के विरुद्ध कार्य करेगा तो उसका अंजाम ठीक नही होगा साथ ही कहा की अब तक जिसने भी पार्टी को कमजोर करने का जिसने भी काम किया है उनकी जानकारी सर्वे रिपोर्ट में आलाकमान को भेज दी है । दीपावली के बाद ही फाइनल होंगे टिकट प्रदेश में भाजपा के विधानसभा वार प्रत्याशियों की सूची अब संभवत: दीपावली के बाद ही जारी होगी। सीएम वसुन्धरा राजे सहित कोर कमेटी के सदस्यों के साथ दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की चर्चा के बाद तय हुआ है कि सूची को लेकर अब दीपावली बाद 10 नवम्बर को फिर से एक बार चर्चा होगी । गौरतलब है कि गत दिनों वल्लभनगर में निकली कमल स्वराज यात्रा में 2500 युवा कार्यकर्ता बाइक के साथ शामिल हुए थे । स्वराज यात्रा वल्लभनगर , भटेवर , खरसान , खेरोदा , अमरपुरा खालसा , बाँसडा , केदारिया , भींडर , कानोड़ , कस्बो से गुजरी थी । रैली का समापन भींडर में हुआ था ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो