scriptविधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान पियक्कड़ों की रही मौज, आबकारी विभाग का खजाना भी जमकर छलका | Liquor Sale Increases During Lok Sabha Elections, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान पियक्कड़ों की रही मौज, आबकारी विभाग का खजाना भी जमकर छलका

Lok Sabha Elections – विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान बढ़ी शराब की बिक्री, साथ ही खजाना छलका

उदयपुरMay 21, 2019 / 02:18 pm

madhulika singh

liquor

Illegal liquor smuggling in the city

मोहम्मद इलियास/उदयपुर. विधानसभा व हाल ही सम्पन्न लोकसभा चुनाव Lok Sabha elections के दौरान राज्य में पियक्कड़ों ने भी महामहोत्सव मनाते हुए खूब जमकर जाम छलकाए। इस दौरान पियक्कड़ों की पौ-बारह रही। मतदाताओं को रिझाने में गांव-गांव में शराब पहुंची, जिससे इनकी दुकानों की बिक्री बढऩे के साथ ही आबकारी विभाग का खजाना भी जमकर छलका।
आबकारी विभाग के शराब व बीयर बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो चुनाव के दौरान 5 से 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसी तरह देसी शराब वर्ष 2017-18 के अप्रेल में 215.30 लाख बल्क लीटर शराब पियक्कड़ों ने गटकी तो 2018-19 में इसी माह में यह आंकड़ा 235.11 लाख बल्क लीटर पहुंचा। अप्रेल में चुनावी वर्ष के चलते अंग्रेजी शराब में पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इससे साफ है कि चुनावी सीजन में पियक्कड़ों की मौज रही। बीयर में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। चुनावी वर्ष 2019-20 में गत वर्ष की तुलना में पांच फीसदी शराब की बिक्री बढ़ी।

देसी शराब की बिक्री

माह…2017….2018-19….बढ़ोतरी

दिसम्बर…1941.10…2068.97…7 प्रतिशत
जनवरी..2156.4…2297.26…7 प्रतिशत

फरवरी…2369.02..2517.56 6 प्रतिशत
मार्च 2571.17…2700.45…5 प्रतिशत

(बल्क लीटर में लाखों में)

अंगे्रजी शराब की बिक्री

माह…2017-18…2018-19….बढ़ोतरी
दिसम्बर…698.23…740.82…6 प्रतिशत

जनवरी…770.39….823.62…7 प्रतिशत
फरवरी…850.09….898.57…6 प्रतिशत
मार्च….924.83…984.62….6 प्रतिशत

READ MORE : बीच बाजार से किया था विवाहिता का अपहरण, 12 दिन तक बंधक बनाए रखा और फिर हुआ ये..


बीयर की बिक्री

माह…2017-18…2018-19…बढ़ोतरी
दिसम्बर…1708.61…1867.38…9 प्रतिशत

जनवरी….1822.95…1985.16…9 प्रतिशत
फरवरी…2001.81…2119.24…6 प्रतिशत
मार्च …2230.19…2366.36…6 प्रतिशत
(बल्क लीटर में लाखों में)


यों छलका राजस्व

वर्ष…राजस्‍व

2015-16… 6712.94
2016-17…7053.68

2017-18….7275.83
2018-19…7500.00

राशि करोड़ों में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो