script‘सरपंची’ के दावेदारों में कहीं खुशी तो कहीं गम | mix reaction on reservation lottery | Patrika News
उदयपुर

‘सरपंची’ के दावेदारों में कहीं खुशी तो कहीं गम

पंचायत समिति झाडोल एंव फलासिया के सरपंच एवं वार्डपंच के 3240 पदों के लिए निकाली लॉटरी

उदयपुरDec 21, 2019 / 12:47 am

Manish Kumar Joshi

‘सरपंची’ के दावेदारों में कहीं खुशी तो कहीं गम

‘सरपंची’ के दावेदारों में कहीं खुशी तो कहीं गम

झाड़ोल . पंचायत राज चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय परिसर में पंच-सरपंचों की लॉटरी निकाली गई। इस दौरान तहसीलदार हुकुम कुंवर, विकास अधिकारी रेखा गौड़, नायब तहसीलदार हिम्मतसिंह, फलासिया के विकास अधिकारी ब्रजेश मीणा, पंचायत समिति के लेखाकार रतनपाल जैन समेत झाड़ोल प्रधान जैना देवी, फलासिया प्रधान सदन देवी, कांगे्रस ब्लॉक अध्यक्ष नारायण जन्नावत, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष मोहब्बत सिंह, भाजपा के मण्डल नीलमराज पुरोहित, हकरा भाई मीणा सहित दोनों दलों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान पंचायत समिति झाडोल एंव फलासिया के सरपंच एवं वार्डपंच के 3240 पदों की लॉटरी निकाली गई।

झाड़ोल की लॉटरी में अटाटिया, पीलक, गैजवी, कितावतों का वास, राणपुर, नेताजी का बारां, मोहम्मद फलासिया, गोराणा, अडोल, खाखड़, गोगला, रोहिमाला, कोचला, सुल्तानजी का खेरवाड़ा, सलदरी, कन्थारिया, गोरण, बाघपुरा, जेकड़ा, नैनबारा पंचायत एसटी ओपन वर्ग के लिए तथा चौखला बारां, ओगणा, काड़ा, बदराणा, चन्दवास, देवास, ढढावली, ब्राह्मणों का खेरवाड़ा, झाड़ोल, गोदाणा, थोबावाड़ा, उपरेटा, ओडा, दमाणा मगवास, मगवास, सैलाणा, माकड़ादेव, माणस, लूणावतों का खेड़ा, रिछावर पंचायत में एसटी महिला के लिए आरक्षित हुई। इसी तरह फलासिया में बिरोठी, जेतावाड़ा, देवड़ावास, आमौड़, खरडिय़ा, बिछीवाड़ा, आमलिया, धरावण, उपला आमड़ा, अम्बासा, अम्बावी, डैया, कवेल, सोम, निचली सीगरी, मादला, खाटी कमदी ग्राम पंचायत एसटी पुरुष तथा नेवज, कोल्यारी, आंजरोली खास, भैषाणा, गुराड़, आमीवाड़ा, पानरवा, सोम, गरणवास, सड़ा, उपली सीगरी, फलासिया, मादड़ी, सरादीत, दमाणा, पीपलबारां एवं पीपलबारां पंचायत एसटी महिला के लिए आरक्षित हुई।

ओबीसी वार्ड में इस वर्ग का एक भी मतदाता नहीं
लॉटरी में ग्राम पंचायत आंजरोली खास का वार्ड नम्बर 1 ओबीसी के रूप में आरक्षित हुआ जबकि पूरी ग्राम पंचायत में एक भी ओबीसी परिवार नही हैं। उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर सीट को ओपन घोषित करने की मांग की है।
गोगुंदा में एसटी वर्ग का सरपंच
गोगुंदा . क्षेत्र के टीएसपी में शामिल होने के बाद पहली बार हो रहे पंचायत राज चुनाव के लिए शुक्रवार को उपखंड कार्यालय में गोगुंदा व सायरा पंचायत समिति के सरपंच व वार्ड पंच पदों पर आरक्षण के लिए लॉटरी प्रक्रिया अपनाई गई। इससे पूर्व उदयपुर में निकाली गई लॉटरी में गोगुंदा पंचायत समिति का प्रधान पद एसटी महिला व सायरा प्रधान पद का एसटी पुरुष के लिए आरक्षित हुआ है। लॉटरी प्रक्रिया के चलते सुबह से ही उपखंड अधिकारी कार्यालय पर इन पदों के दावेदारों व जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा रहा।

गोगुंदा पंचायत समिति

एसटी ओपन –गोगुंदा, झाड़ोली, ओबरा कलां, रावलिया खुर्द, सेमटाल, दादीया, काछबा, पाटीया, नाल, पड़ावली कलां, पड़ावली खुर्द, छाली, मादड़ा, कुकड़ा खेड़ा, वीरपुरा ग्राम पंचायत।

एसटी महिला- राव मादड़ा, रावलिया कला, मोड़ी, विजयबावड़ी, चाटिया खेड़ी, मजावड़ी, अंबावा, बगडून्दा, जसवंतगढ़, मोरवल, मादा, मजावद, वास, समीजा ग्राम पंचायत।

सायरा पंचायत समिति

एसटी ओपन – सायरा, दियाण, बोखाड़ा, ब्राह्मणों का कलवाना, झेमली, सामल, कमोल, रावछ, पुनावली, तरपाल, ढोल, तिरोल, रोयड़ा, ढुढी ग्राम पंचायत।

एसटी महिला- भानपुरा, घणावल, पलासमा, सिंगाड़ा, सेमड़, पदराड़ा, विसमा, कडेच, चित्रावास, सुआवतों का गुढा, नांदेशमा, पानेर, करदा, गुंदाली ग्राम पंचायत।
खरका में 15 साल बाद बनेगी महिला सरपंच
गींगला पसं . सलूम्बर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्डपंच पदों की आरक्षण लॉटरी शुक्रवार को निकाली गई। मेवल की नवगठित प्रतापपुरा व जवारड़ा में एसटी वर्ग की महिला सरपंच बनेगी। इधर, घाटी व डांगी वाड़ा में सरपंच एसटी ओपन का होगा। खरका ग्राम पंचायत में 15 वर्ष के बाद महिला सरपंच बनेगी। इससे पूर्व 15 वर्ष से नंगाराम मीणा सरपंच है। गींगला, गुडेल, ईडाणा, कडूणी, कांट, ईसरवास, गावड़ापाल, चिबोड़ा, उथरदा में जनजाति वर्ग की महिला सरपंच बनेगी। करावली, मैथूड़ी, ओरवाडिय़ा, सराड़ी, माकड़ सीमा, खेराड़ ग्राम पंचायतें जनजाति ओपन के लिए आरक्षित हुई। गींगला पंचायत में कुल 13 वार्ड है जिनमें से वार्ड 2 एसटी, वार्ड 4 व 13 ओबीसी, वार्ड 11 ओबीसी महिला, वार्ड 1,7,10,12 सामान्य व वार्ड 3,5,6,8,9 सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुए।
ऋषभदेव में एसटी पुरुष, थाणा में एसटी महिला सरपंच
ऋषभदेव . पंचायत राज संस्थाओं के आमचुनाव 2020 के लिए आरक्षण निर्धारण के लिए शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय सभागार में उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायत समिति ऋषभदेव की 35 ग्राम पंचायतों और 269 वार्डों की लॉटरी निकाली गई।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कुल 35 ग्राम पंचायतों में 17 ग्राम पंचायतें महिला अनुसूचित जनजाति एवं शेष 18 ग्राम पंचायतें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई। लॉटरी के अनुसार ऋषभदेव में एसटी पुरुष, थाणा में एसटी महिला सरपंच होंगे। इसी प्रकार कुल 269 वार्डों का आरक्षण तय किया गया। इस दौरान किसी भी जनप्रतिनिधि ने कोई आपत्ति नहीं की गई।

कुराबड़ क्षेत्र के सभी सरपंच होंगे जजा के
गींगला पसं. टीएसपी क्षेत्र कुराबड़ पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों को पहली बार सभी 25 ग्राम पंचायतों में जनजाति वर्ग के सरपंच चुने जाएंगे। कुराबड़ प्रधान पद भी जनजाति वर्ग ओपन के लिए आरक्षित है। ऐसे में दूसरे वर्ग के दावेदारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। क्षेत्र में ओबीसी, सामान्य वर्ग के उम्मीदवार ही वार्ड पंच चुने जाएंगे।
यह है आरक्षण व्यवस्था
एसटी ओपन- भैसडाखुर्द, शिशवी, परमदा, रामज, लालुपरा, बेमला, कोट, दांतीसर, जगत, वल्लभ, सोमाखेडा, बम्बोरा ग्राम पंचायत।
एसटी महिला- भैंसडाकला, जिकस्मेल्टर, बिछडी, साकरोदा, भलों का गुडा, वली, सुलावास, गुडली, झामरकेाटडा, चांसदा,बोरी ग्राम पंचायत।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो