script51 विद्यार्थियों को मिले गोल्ड मैडल और 91 को ऑनलाइन दी गई पीएचडी उपाधियां | MLSU CONVOCATION , MLSU Udaipur's Convocation On Offline-Online Mode | Patrika News
उदयपुर

51 विद्यार्थियों को मिले गोल्ड मैडल और 91 को ऑनलाइन दी गई पीएचडी उपाधियां

– पहली बार ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हुआ सुविवि का दीक्षांत समारोह

उदयपुरDec 22, 2020 / 04:44 pm

madhulika singh

mlsu_convocation.jpg
उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को विवेकानंद ऑडिटोरियम में दोपहर सवा बारह बजे से शुरू हुआ। ऑफलाइन माध्यम से दीक्षांत समारोह करने वाला सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय पहला शैक्षणिक संस्थान है। इसमें राज्यपाल एवं कुलाधिपति,उच्च शिक्षा मंत्री एवं मुख्य वक्ता ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
ऑफलाइन मोड के तहत केवल 51 गोल्ड मेडल वालों को ही बुलाया गया। इन विद्यार्थियों को राज्यपाल कलराज मिश्र की ऑनलाइन उपस्थिति में सभागार में कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने गोल्ड मेडल प्रदान किया। इनमें 8 चांसलर मेडल और 8 स्पॉन्सर मेडल शामिल है। वहीं, 91 पीएचडी विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से डिग्री प्रदान की गई। इसके तहत जब संकाय अध्यक्ष संबंधित विद्यार्थी का नाम पुकारा तब उस समय स्क्रीन पर विद्यार्थी का फोटो एवं डिग्री दिखाई पड़ी। इस कार्यक्रम को ऑनलाइन भी देखा गया। वहीं, ऑफलाइन समारोह का आयोजन कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए ही क‍िया गया। गोल्‍ड मेेेेडल प्राप्‍त करने वालों के ल‍िए एक सीट छाेड़कर बैठने की व्‍यवस्‍था की गई थी। वहीं, सभी तरह से प्रबंध किए गए थे।

Home / Udaipur / 51 विद्यार्थियों को मिले गोल्ड मैडल और 91 को ऑनलाइन दी गई पीएचडी उपाधियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो