scriptसर्द मौसम में दिखी लोकतंत्र के पर्व की ‘गर्मी’, 66.21 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट | Panchaytiraj Election, Panchayat Chunav,Udaipur | Patrika News
उदयपुर

सर्द मौसम में दिखी लोकतंत्र के पर्व की ‘गर्मी’, 66.21 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

पहले चरण में भींडर, बडग़ांव, वल्लभनगर व कोटड़ा की 148 ग्राम पंचायतों में चुनाव, दिन चढऩे के साथ ही मतदान केन्द्रों पर बढ़ी भीड़

उदयपुरJan 18, 2020 / 01:50 pm

madhulika singh

img_7828.jpg

,,,,

उदयपुर. पंचायतीराज संस्थाओं के पहले चरण में भींडर, बडग़ांव, वल्लभनगर व कोटड़ा की 148 ग्राम पंचायतों में लोकतंत्र का उत्सव शुक्रवार को चरम पर नजर आया। सर्द मौसम में पंच और सरपंच के चुनाव में लोकतंत्र की ‘गर्मी’ नजर आई। महिलाए घंूघट में लोकतंत्र में सहभागिता निभाने पहुंची। जिले में मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। गांव की सरकार चुनने के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों व महिलाओं ने गजब का उत्साह दिखाया। शहर से सटी अम्बेरी, भुवाणा, शोभागपुरा, बेदला, बेदला खुर्द, सापेटिया, बडग़ांव, मदार आदि हॉट पंचायतों में सुबह से माहौल गर्माया रहा। प्रत्याशी व उनके समर्थक लग्जरी कारों में मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक लेकर आने में लगे रहे। साथ ही अपने-अपने पक्ष में मतदान कराने का आग्रह करते दिखे। मतदान सुबह ठीक 8 बजे शुरू हो गया। जैसे-जैसे तेज धूप निकलती गई वैसे-वैसे मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई। पहले युवा मतदाताओं ने मतदान में बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया तो महिलाओं की मतदान केन्द्रों के बाहर दोपहर में यकायक भीड़ बढ़ गई। महिला मतदाता घर का कामकाज निपटा कर मतदान करने पहुंची। मतदान केन्द्रों के बाहर दोपहर तीन बजे तक मेले सा माहौल बना रहा। प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं के पैर छूकर तो कहीं हाथ जोडकऱ अपने पक्ष में मतदान की अपील करते दिखे। लम्बी-लम्बी कतारों के बीच मतदाता मतदान करने की बारी का घण्टों खड़े रहकर इंतजार करते रहे।

यहां इतने फीसदी मतदान

भींडर में सुबह 10 बजे तक 8.31 फीसदी, दोपहर 12 बजे तक 22.29 फीसदी एवं तीन बजे तक 45.79 फीसदी मतदान हुआ। इसी तरह कोटड़ा में सुबह 10 बजे तक 6.84 फीसदी,12 बजे तक 19.55 फीसदी व तीन बजे तक 49.67 फीसदी मतदान हुआ। वल्लभनगर में 10 बजे तक 8.40 फीसदी, 12 बजे तक 23.12 फीसदी और 3 बजे तक 49.22 फीसदी मतदान हुआ। बडग़ांव में 10 बजे तक 9.81 फीसदी,12 बजे तक 23.97 फीसदी व तीन बजे तक 49.04 फीसदी मतदान हुआ।
2 लाख 88 हजार 200 मतदाताओं ने डाले वोट

जिले की चारों पंचायत समितियों में कुल 4 लाख 35 हजार 285 में से 2 लाख 88 हजार 200 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का कुल प्रतिशत 66.21 फीसदी रहा है। इनमें भींडर में 62.09 फीसदी, कोटड़ा में 66.19 फीसदी, वल्लभनगर में 69.11 फीसदी एवं बडग़ांव में 67.19 फीसदी मतदान हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो