scriptदुर्घटनाओं के बीच जोखिम में रही यात्रियों की जान | Passengers' lives at risk among accidents | Patrika News
उदयपुर

दुर्घटनाओं के बीच जोखिम में रही यात्रियों की जान

टेम्पो को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन घायल

उदयपुरApr 16, 2019 / 11:44 pm

Sushil Kumar Singh

udaipur

दुर्घटनाओं के बीच जोखिम में रही यात्रियों की जान

उदयपुर/जावर माइंस. टीडी थाना क्षेत्र होकर गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को ट्रक ने आगे चल रहे टेम्पो को टक्कर मार दी। घटना में तीन जने घायल हो गए। सवारी यात्री में शामिल टेम्पो सवार अशोक पुत्र कुबा मीणा, नाथू पुत्र बद्धा मीणा व होमली पत्नी नाथू मीणा को गंभीर चोटें आई। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया। इधर, टेम्पो चालक राकेश पुत्र भेरा मीणा ने टीडी थाने में ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।
डिवाइडर से टकराई जीप, दो घायल
मावली (निप्र). मावली कस्बे में गेंगहट चौराहे पर मंगलवार देर रात अनियंत्रित जीप सड़क के बीच में बने डिवाइडर से जा टकराई। घटना में जीप सवार दो जने घायल हो गए। जीप राजसमंद की ओर जा रही थी। मौके पर एकत्र लोगों ने जीप में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बाद में रोगी वाहन से मावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को घर भेज दिया गया। इधर, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि घायल हुए दोनों व्यक्ति किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
मंदसौर से धरा गया स्थायी वारंटी
कानोड़. वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर जारी अभियान के बीच थाना पुलिस ने मंगलवार को लंबे समय से वांछित स्थायी वारंटी को मंदसौर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल ने बताया कि गोवंश अधिनियम के तहत वर्ष 2005 में दर्ज प्रकरण में वांछित आरोपी बड़ी होली, भैंसा पहाड़ शहर कोतवाली मंदसौर निवासी इकराउद्दीन पुत्र वहीउद्दीन उर्फ मुन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बाद में आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो