scriptपढ़े…राजनीति से पहले गुलाबचंद कटारिया क्या करते थे… | rajasthan-assembly-2019-gulab-chand-kataria-leader-of-opposition-udr | Patrika News
उदयपुर

पढ़े…राजनीति से पहले गुलाबचंद कटारिया क्या करते थे…

नेता प्रतिपक्ष चुने कटारिया

उदयपुरJan 13, 2019 / 03:45 pm

Mukesh Hingar

गुलाबचंद कटारिया

गुलाबचंद कटारिया

मुकेश हिंगड़/उदयपुर. भारतीय जनता पार्टी के कद्दार नेता एवं पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया राजनीति में विधायक से लेकर मंत्री तक रह चुके है। भाजपा की ओर से जयपुर में रविवार को नेता प्रतिपक्ष चुने गुलाबचंद कटारिया की खास बात यह है कि मेवाड़ में उनकी अच्छी पकड़ है, इसलिए ये नारे लगते थे मेवाड़ का नेता कैसा हो-गुलाबचंद कटारिया जैसा हो। कटारिया विपक्ष में रहते हुए सरकार की गलत नीतियों व निर्णयों का पूरी ताकत के साथ विरोध करते है। कटारिया बेबाक बोलते है और कई बार तो वे इस कदर बोल लेते है कि उनके बिगड़े बोल सुर्खियां बन जाती है। कटारिया राजनीति में मंझे हुए खिलाड़ी है और वे संघ के बहुत नजदीक है। गुलाबचंद कटारिया राजनीति से पहले वे स्कूलों में पढ़ाया करते थे। राजसमंद जिले के देलवाड़ा कस्बे में जन्मे कटारिया वैसे बरसों से उदयपुर रह रहे है। वे 1968-71 तक झाड़ोल में भूगोल के व्याख्याता थे तो उसके बाद वे 1971-75 तक उदयपुर के आयड़ स्थित सरस्वती निकेतन स्कूल में प्रधानाध्यापक रहे। कटारिया ने पार्टी के नेता हो या कार्यकर्ताओं हो कोई गलती होती है तो उसको खरा-खरा कहने से भी नहीं चुकते है।

Home / Udaipur / पढ़े…राजनीति से पहले गुलाबचंद कटारिया क्या करते थे…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो