scriptजड़े जमाती इस बीमारी की चिंता में उदयपुर पहुंच गए चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव | reached the Udaipur, Government Secretary of the Department of Medical | Patrika News
उदयपुर

जड़े जमाती इस बीमारी की चिंता में उदयपुर पहुंच गए चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव

स्वाइन फ्लू पर गंभीर, चिकित्सालय पहुंचे शासन सचिव, डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज जाते उदयपुर आए हेमंत गेरा

उदयपुरJan 30, 2019 / 11:52 pm

Sushil Kumar Singh

swine flu in jodhpur

swine flu deaths, swine flu deaths in Rajasthan, Swine flu in jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi

डॉ. सुशीलसिंह चौहान/ उदयपुर. जिले में जड़े जमा रहे स्वाइन फ्लू वायरल को लेकर चिकित्सा विभाग में हलचल बनी हुई है। उदयपुर में बीते दिनों हुई मौतों को गंभीर मानते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव हेमंत गेरा ने बुधवार शाम को महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के स्वाइन फ्लू वार्ड का दौरा किया। उनके साथ आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. डीपी सिंह एवं हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. लाखन पोसवाल मौजूद थे। सबसे पहले चिकित्सलय पहुंचे गेरा ने बाल चिकित्सा इकाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही बीते लंबे समय से बढ़ रही बाल मौतों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद गेरा ने जनाना चिकित्सालय का निरीक्षण किया। अंत में स्वाइन फ्लू वार्ड पहुंचे पीएसएस गेरा ने मास्क पहनकर भीतर की स्थितियों का जायजा लिया। वार्ड में भर्ती मरीजों को देखते समय चिकित्सा विशेषज्ञों से मिले निर्देश की पालना की। बाद में प्रथम तल पर स्थित वार्ड का भी दौरा किया। बाहर निकलकर गेरा ने दोनों ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पत्रिका से बातचीत में गेरा ने कहा कि बच्चों की मौत के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। इस मामले में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसके बाद गेरा सरकारी वाहन से डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के रवाना हुए। गौरतलब है कि नियमों के तहत पीएसएस गेरा का यह आकस्मिक निरीक्षण था, लेकिन दौरे के समय उनके साथ मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Home / Udaipur / जड़े जमाती इस बीमारी की चिंता में उदयपुर पहुंच गए चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो