scriptउदयपुर में यहां रोजगार सहायक पद ने किया ‘बेरोजगार’, जाने पूरी खबर… | rojgar sahayak pad, rojgar karyalay, berojgari | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में यहां रोजगार सहायक पद ने किया ‘बेरोजगार’, जाने पूरी खबर…

– कैसे पूरा होगा, काम मांगों विशेष अभियान

उदयपुरJan 08, 2019 / 01:15 pm

Sikander Veer Pareek

उमेश मेनारिया/मेनार . मेनार पंचायत मेनार में रोजगार सहायक का पद 1 साल से रिक्त इसी कारण ग्राम पंचायत व ग्रामीणों के अनेक काम प्रभावित हो रहे है । ग्राम पंचायत कंकराज में गत 12 महीनों से रोजगार सहायक का पद रिक्त होने से पंचायत के काम बाधित हो रहे हैं। वहीं ग्रामीण भी खासे परेशान हो रहे हैं। ट्रिपल एसएम आईडी,जॉब कार्ड, परिवार आईडी, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, असंगठित श्रमिक पंजीयन जैसे महत्वपूर्ण कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं। रिक्त पद होने से लोगो के काम काम समय पर नहीं होने के कारण ग्रामीणों में ग्राम पंचायत के प्रति रोष व्याप्त है। वही नवीन कार्य के नए आवेदन लेने एवम जॉब कार्ड बनाने में समस्या हो रही है । नरेगा के कार्य अटके हुए है । पुराने काम अटके हुए है वही वही नए कार्यो के प्रस्ताव नही ले पा रहे है ।
कैसे पूरा होगा, काम मांगों विशेष अभियान

सरकार के आदेश अनुसार अभी प्रत्येक ग्राम पंचायत में काम मांगो विशेष अभियान आयोजित होना है । इसमे महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत रोजगार की मांग एवं जॉब कार्डो का सत्यापन एवं नवीन कार्ड जारी करने के संबंध में 5 जनवरी से 20 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । वही प्रत्येक पंचायत में दो दिवस का रोजगार शिविर एवम प्रत्येक दिन को रोजगार दिवस मानने एवम आयोजित करने के भी निर्देश जारी हुए है । ऐसे में ग्राम पंचायत मेनार में रोजगार सहायक का पद ही रिक्त होने से सरकार का ये मिशन कैसे पूरा होगा ।
READ MORE : उदयपुर नगर निगम में अब कांग्रेसी विचारधारा के पार्षदों का कुनबा बढ़ाने की तैयारी शुरू !


इनका कहना –

गत वर्ष फरवरी माह से रोजगार सहायक का पद रिक्त है मेने इसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया है। रोजगार सहायक का पद रिक्त होने से नरेगा एवम पंचायत के कार्य प्रभावित है । – सीमा रावल, ग्राम पदेन सचिव, ग्राम पंचायत मेनार
रोजगार सहायक का पद एक साल से रिक्त है। बहुत सारे काम अटके हुए है। अकेले महिला कर्मचारी के भरोसे है पंचायत के कार्य। — गणपत लाल मीणा, सरपंच, ग्राम पंचायत मेनार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो