script22 अप्रेल से बजेंगी शहनाइयां, लेकिन इस बार भी सावों पर कोरोना का असर | shadi muhurat will start again in april month, udaipur | Patrika News
उदयपुर

22 अप्रेल से बजेंगी शहनाइयां, लेकिन इस बार भी सावों पर कोरोना का असर

17 अप्रेल से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, 22 अप्रेल से विवाह मुहूर्त

उदयपुरApr 01, 2021 / 03:28 pm

madhulika singh

Marriage

Marriage

उदयपुर. अप्रेल माह में अब फिर से शहनाइयां बजेंगी। तीन माह से शादियों पर विराम लगा हुआ था और केवल अबूझ मुहूर्त पर ही विवाह हो पाए थे। ऐसे में अब विवाह के लिए लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगले माह 22 अप्रेल को पहला विवाह मुहूर्त है और इसके बाद अगले तीन माह तक कई विवाह मुहूर्त हैं। लेकिन, कोरोना संक्रमण का प्रभाव इस साल भी बना हुआ है। ऐसे में शादियों पर भी इसका असर देखा जाएगा। शादियों में भी लोगों को कोरोना गाइडलाइंस की पालना करनी होगी। गाइडलाइंस के तहत अभी 200 लोगों को ही शादी में शामिल होने की अनुमति है।
13 अप्रेल तक रहेगा मीन मास
होली के समाप्त होते ही होलाष्टक भी खत्म हो चुके हैं। लेकिन अभी मीन मलमास लगा हुआ है। ये मास 13 अप्रेल तक रहेगा। ऐसे में विवाह व मांगलिक कार्यों का आयोजन नहीं हो सकेगा। इसके समाप्त होने के बाद 17 अप्रेल से मांगलिक कार्यों के आयोजन शुरू हो सकेंगे। वहीं, विवाह मुहूर्त 22 अप्रेल से है, इसलिए इस दिन से विवाह शुरू हो जाएंगे। अप्रेल माह में 7 दिन विवाह मुहूर्त है।
मई में सबसे अधिक सावे
अप्रेल के बाद सबसे अधिक मुहूर्त मई माह में हैं। मई में करीब 13 दिन विवाह मुहूर्त हैं। ऐसे में शहर में इन सावों के लिए पहले से ही तैयारियां हो चुकी हैं। इसके अगले दो माह जून और जुलाई में भी विवाह मुहूर्त हैं। यानी देव शयन से पहले 15 जुलाई तक 37 दिन विवाह के मुहूर्त हैं। वहीं, 15 नवंबर को देव उठनी एकादशी से 13 दिसंबर तक विवाह के लिए 13 दिन मिलेंगे।

अगले कुछ माह ये हैं शुभ विवाह मुहूर्त-

अप्रेल – 22, 24, 25, 26, 27, 30
मई – 01, 03, 07, 08, 15, 21, 22, 24

जून – 04, 05, 19, 30
जुलाई – 01, 02, 15

Home / Udaipur / 22 अप्रेल से बजेंगी शहनाइयां, लेकिन इस बार भी सावों पर कोरोना का असर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो