टीम वैक्सीन उदयपुर: महामारी के समर में
'कोविशिल्ड वैक्सीन के सारथी जो देंगे कोरोना को मात

भुवनेश पंड्या
कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना वीरो, प्लाज्मा वीरो ने हर बार नई उम्मीदों के दीप रोशन कर समाज को नई दिशा दी हैं। समय-समय पर उनके होसलों ने लोगों को इस कोरोना की महामारी में खुद को बनाए रखने के लिए मजबूत किया है। इस बार फिर कोरोना की इस कालिमा को चीरकर इससे ये समर जीतने के लिए ये टीम तैयार है। ये है टीम वैक्सीन उदयपुर...।
----
ये हैं उदयपुर के सेन्टर व प्रभारी
चिकित्सालय का नाम - नोडल ऑफि सर . आरएनटी मेडिकल कॉलेज. एसएसबी ब्लॉक- डॉ कीर्ति.
चांदपोल जिला अस्पताल- डॉ राहुल जैन
सेटेलाइट हॉस्पिटल सेक्टर 6 - डॉ जेपी बडग़ुर्जर
एएनएमटीसी सलूम्बर- डॉ तरुण मेघवंशी
सीएचसी नाई.- डॉ राकेश गुप्ता
सीएचसी मावली- डॉ हामिद हुसैन
सीएचसी भींडर- डॉ नरेन्द्र सिंह शक्तावत
यूपीएचसी भुवाणा- डॉ ताराचंद गुप्ता
यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड- डॉ एसएल बामनिया
-------
अन्य स्टाफ- सुरक्षाकर्मी- हॉस्पिटल का और एक पुलिसकर्मी- वेरिफायर- टीकाकरण कक्ष-दो या तीन नर्स जो इंजेक्शन लगाएंगे- निगरानी कक्ष - डॉक्टर व एक नर्सेज
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज