scriptबिना फिटनेस व इंश्योरेंस दौड़ रही किराए की टैक्सियां, जान गए तो नहीं मिलेगा पैसा | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

बिना फिटनेस व इंश्योरेंस दौड़ रही किराए की टैक्सियां, जान गए तो नहीं मिलेगा पैसा

बिना फिटनेस व इंश्योरेंस दौड़ रही किराए की टैक्सियां, जान गए तो नहीं मिलेगा पैसा

उदयपुरNov 13, 2019 / 01:18 pm

Mohammed illiyas

बिना फिटनेस व इंश्योरेंस दौड़ रही किराए की टैक्सियां, जान गए तो नहीं मिलेगा पैसा

बिना फिटनेस व इंश्योरेंस दौड़ रही किराए की टैक्सियां, जान गए तो नहीं मिलेगा पैसा

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
गुजरात व मध्यप्रदेश में बॉर्डर पार मजदूरी के लिए अंचल के सीमावर्ती क्षेत्र से जाने वाले आदिवासी एवं गरीब तबके के लोग बिना फिटनेस व इंश्योरेंस की कई गाडिय़ां में सफर कर जान जोखिम में डाल रहे हंै। सबसे ज्यादा जीप, बसें व मिनी ट्रक है, जिनमें कभी भी अनहोनी होने पर मुआवजा भी नहीं मिल सकता है। बिना फिटनेस पर न्यायालय ने एक प्रकरण में हाल में वाहन मालिक को ही दोषी मानते हुए 14 मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने के आदेश दिए थे।खेरवाड़ा, केसरियाजी, झाड़ोल, फलासिया, कोटड़ा क्षेत्र में 800 से ज्यादा अवैध वाहनों का संचालन हो रहा है। इनमें किराया व टैक्सी के वाहनों की संख्या अधिक है। ये वाहन तीनों ही राज्यों में महज 100 किलोमीटर की दायरे में दौड़ रहे हैं। इनका किराया सरकार से अनुबंधित वाहनों से आधा है। अधिकांश वाहन बिना फिटनेस व इंश्योरेंस के है।

अधिकांश हादसों में ये ही वाहन
आदिवासी बहुल इलाके में नियम विरुद्ध ओवरलोड वाहनों से ही ज्यादातर हादसे हुए है। बिना दस्तावेज वाले ये वाहन ओवरलोड पाए गए थे। इनकी जांच हुई तो पता चला कि ये वाहन फिट ही नहीं थे। इन वाहनों की स्थिति ऐसी थी कि सामान्य क्षमता अनुरूप सवारियां बिठाई तो भी यह अनियंत्रित हो जाए, इसके बावजूद चालक लापरवाहीपूर्वक इन्हें ओवरलोड दौड़ाते हुए खुद व लोगों की जान को जोखिम डाल रहे हैं। अधिकांश वाहनों का फिटनेस व इंश्योरेंस नहीं है।– टैक्सी में 40 से ज्यादा लोग करते हैं सफरअवैध रूप से दौडऩे वाले अनफिट वाहनों का किराया 50 किलोमीटर के लिए महज 30 रुपए है, जबकि रोडवेज बस का किराया 65 रुपए है। ऐसी स्थिति में 15 सवारी की क्षमता वाली जीप में भी 40 से अधिक लोग बैठकर सफर करते हैं। अधिकांश वाहन राजस्थान के बाहरी राज्य गुजरात रजिस्ट्रेशन है, जिनकी धरपकड़ दोनों ही राज्यों पर नहीं होने से यह बॉर्डर के इलाकों में धड़ल्ले से दौड़ रहे है।

जिले में इन मार्गों पर अवैध वाहन
– खेरवाड़ा, केसरियाजी – झाड़ोल, फलासिया
– कोटड़ा उपखंड क्षेत्र के विभिन्न मार्ग
– गुजरात राज्य की सीमा से सटे सभी मार्ग
रजिस्ट्रेशन सिर्फ इतने ही वाहनों कोवाहन संख्या टैक्सी 22 हकीकत में 50 से अधिकमैक्सी कैब 117 हकीकत में करीब 150 से अधिककिराए के 650 वाहन हकीकत में 700 से अधिक वाहन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो