scriptरेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में दो गिरफ्तार | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में दो गिरफ्तार

हिरणमगरी पुलिस और डीएसटी की कार्रवाई

उदयपुरApr 22, 2021 / 01:15 am

Pankaj

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में दो गिरफ्तार

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में दो गिरफ्तार

उदयपुर. रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर प्रदेश में हुई कार्रवाई की कड़ी में उदयपुर में भी दो जनों को गिरफ्तार किया गया। हिरणमगरी थाना पुलिस और डीएसटी ने डिकॉय ऑपरेशन के जरिए कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि सवीना निवासी डॉ. मोहम्मद अबीर खान पुत्र मोहम्मद अफजल खान और चिखली डूंगरपुर निवासी एमबीबीएस सेकंड ईयर स्टूडेंट मोहित पुत्र शांतिलाल पाटीदार को पकड़ा गया। आरोपी रेमडेसिविर इंजेक्शन 35 हजार रुपए में बेच रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताया गया कि पहले फोन पर दो इंजेक्शन का सौदा किया था। दोनों पक्षों के बीच बात 56 हजार में तय हुई। इसके बाद डॉक्टर लालच में आकर मुकर गया। रुपए लेकर भी डॉक्टर ने वापस लौटा दिए। उसने दो इंजेक्शन के 80 हजार मांग लिए। कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित, एएसआई इतवारी लाल, हेड कांस्टेबल सुखदेव सिंह, कांस्टेबल अनिल पुनिया, उपेंद्र सिंह, तपेंद्र भादू, मनमोहन सिंह, रविंदर बुडवार, रामनिवास, फिरोज खान की भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो