scriptकोरोना संक्रमण की ‘भट्टी, में उदयपुर, भयावह हालात, राज्य में सर्वाधिक 864 केस | Udaipur in 'Bhatti' of Corona infection, catastrophic situation, maxim | Patrika News
उदयपुर

कोरोना संक्रमण की ‘भट्टी, में उदयपुर, भयावह हालात, राज्य में सर्वाधिक 864 केस

– अब तक के सर्वाधिक मरीज
– रोजाना संक्रमित मरीजों का टूट रहा है रिकॉर्ड- नहीं संभले तो भयावह हालात
– 7 माह =11 दिन

उदयपुरApr 12, 2021 / 11:54 am

bhuvanesh pandya

Raipur news

रोजाना संक्रमित मरीजों का टूट रहा है रिकॉर्ड

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. अब पूरा जिला कोरोना की ‘भट्टीÓ में भभकती संक्रमण की आग से दहकने लगा है। बेकाबू हालात के बीच मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। उदयपुर में रविवार को कोरोना विकराल रूप लेकर सामने खड़ा हो गया। राज्य के सर्वाधिक 864 संक्रमित उदयपुर में मिले हैं। जैसे ही जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने इसके आंकड़े समेटे तो अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। जैसे-जैसे इसकी खबर शहर में दौड़ी तो हर किसी का दिमाग एक बारगी सन्न हो गया कि मेरे शहर को ये क्या हो गया है। जाने किसकी नजर लग गई है। कुछ दिनों पहल जब गिने-चुने संक्रमित सामने आ रहे थे, अब तो जैसे पूरा पासा ही पलटकर बाजी कोरोना के हाथ में आ गई है। रोजाना कोरोना नया रिकॉर्ड बना रहा है। हमारी लापरवाही अब हमें ही पलटकर वार करने लगी है। पिछले वर्ष 2020 में मार्च में कोरोना आने के बाद कोहराम मचा था। संक्रमण काल की शुरुआत के बाद 23 सितम्बर तक 3807 कुल मरीजों की संख्या थी, जबकि इतने मरीज तो इस वर्ष केवल अप्रेल माह की शुरुआत में 11 दिनों में ही सामने आ गए।
—–
शहरी रोगी- 637

ग्रामीण रोगी- 227
कोरोना वॉरियर्स-38

—–
इतने रोगी

उदयपुर में रविवार को 3132 नमूनों की जांच के बाद 864 संक्रमित मिले हैं, जबकि 2268 नेगेटिव सामने आए हैं। अब तक जिले में कुल 17039 रोगी मिल चुके हैं।
– गत वर्ष 11 अप्रेल को उदयपुर में केवल चार और पूरे संभाग में ( 4 उदयपुर, 5 डूंगरपुर, 37 बांसवाड़ा ) कुल 46 संक्रमित थे। इस एक वर्ष में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17039 हो चुकी है।
—–
11 दिनों में एक साल चौथाई से अधिक संक्रमित

पिछले 11 दिनों में 3747 मरीज संक्रमित मिले है। पिछले पूरे साल यानी मार्च से दिसम्बर, 2020 तक कुल मरीज 11351 थे। यानी इन 11 दिनों में जो मरीज सामने आए हैं, उसका तिगुना किया जाए तो 11241 मरीज होते हैं। यानी जितने मरीज इन 11 दिनों में आए हैं उतने तो उदयपुर में पिछले वर्ष सात माह में मिले थे।

Home / Udaipur / कोरोना संक्रमण की ‘भट्टी, में उदयपुर, भयावह हालात, राज्य में सर्वाधिक 864 केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो