scriptरोचक:334 में से 333 महिलाओं ने मत डाल कर रिकार्ड बनाया | udaipur local news | Patrika News
उदयपुर

रोचक:334 में से 333 महिलाओं ने मत डाल कर रिकार्ड बनाया

हीं भाग संख्या 251 कोट में 296 में से 290 महिलाओं ने मतदान किया

उदयपुरNov 29, 2023 / 01:18 am

surendra rao

रोचक:334 में से 333 महिलाओं ने मत डाल कर रिकार्ड बनाया

रोचक:334 में से 333 महिलाओं ने मत डाल कर रिकार्ड बनाया

उदयपुर.कुराबड़.गींगला. कुराबड़ पंचायत समिति क्षेत्र में यूं तो तीन विधानसभा क्षेत्र की पंचायतें आती है लेकिन सर्वाधिक 18 ग्राम पंचायतें हॉट सीट वल्लभनगर की है। कुराबड़ ब्लॉक की वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों के 55 बूथों पर कुल 50405 मतदाता है। जिनमें से शनिवार को 37052 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिनमें से 19110 पुरूष तथा 17942 महिला मतदाताओं ने मत दिए। कुल 73.50 प्रतिशत मतदान रहा।इस बार इस क्षेत्र में मुंबई, अहमदाबाद, उदयपुर एवं अन्य क्षेत्र में रहने वाले प्रवासियों ने भी गांव में आकर मतदान किया ।
16 मतदान केन्द्रों पर 80 प्रतिशत से अधिक, सोमाखेडा में सर्वाधिक 88.73 फीसदी मतदानकुराबड़ ब्लॉक के 55 में से 16 मतदान केन्द्रों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। जिनमें सर्वाधिक भाग संख्या 244 सोमाखेडा में 88.73 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि यहां होम वोटिंग व पोस्टल वोट को भी शामिल करने के बाद 90.03 प्रतिशत हो जाएगा जो कि एक रिकार्ड है। यहां 612 में से 543 मत गिरे। इसके अलावा भाग संख्या 98 भूतियां में 87.56 भाग संख्या 243 नदिवेला में 85.64, भाग संख्या 266 कलोडिया में 85.41 भाग संख्या 265 पातुखेडा में 85.20 प्रतिशत मतदान हुआ।
सबसे कम भाग संख्या 190 कुराबड़ में 59.17 प्रतिशत मतदान हुआ है ।केवल एक महिला ने नहीं किया मतदान

सबसे रोचक वली के भाग संख्या 253 पर केवल एक महिला अब्सेंट रहीं यानी यहां 334 में से 333 महिलाओं ने मत डाल कर रिकार्ड बनाया वहीं 251 कोट में 296 में से 290 महिलाओं ने मतदान किया । इसके अलावा उंकार, बेड, जूड, रतनपुरा, बम्बोरा 239, वसू, रूनिजा, रोबा, दांतीसर, कलोडिया, फीला 269 में पुरूषों से अधिक महिलाओं ने मतदान किया।यहां रहा कम मतदान
कुराबड़ ब्लॉक में 65 प्रतिशत से कम 9 मतदान केन्द्रों पर मतदान हुआ। जिनमें सबसे कम भाग संख्या 190 कुराबड़ में 59.17 प्रतिशत यहां 1222 में से 723 मत गिरे। वही 241 बंबोरा में 59.31, 242 बम्बोरा में 0.02 प्रतिशत मतदान हुआ। 12 मतदान केन्द्रों पर 75 से 80 के बीच तथा 10 केन्द्रों पर 70 से 75 प्रतिशत के बीच मतदान रहा।

Hindi News/ Udaipur / रोचक:334 में से 333 महिलाओं ने मत डाल कर रिकार्ड बनाया

ट्रेंडिंग वीडियो