scriptदेर रात आतिशबाजी से परेशान होंगे पक्षी | udaipur : Save Bird | Patrika News
उदयपुर

देर रात आतिशबाजी से परेशान होंगे पक्षी

– झीलों के किनारे नववर्ष पर नहीं हो आतिशबाजी- झील प्रेमियों ने प्रशासन से की मांग

उदयपुरDec 27, 2019 / 12:24 pm

Dhirendra

देर रात आतिशबाजी से परेशान होंगे पक्षी

देर रात आतिशबाजी से परेशान होंगे पक्षी

धीरेंद्र्र्र्र् कुमार जाेशी/उदयपुर. इन दिनों झीलों के किनारे पेड़ों पर देसी-विदेशी पक्षियों की भरमार है। कई पक्षियों का प्रजनन काल भी चल रहा है। प्रतिवर्ष 31 दिसंबर को नववर्ष का स्वागत करने मध्यरात्रि में भव्य आतिशबाजी की जाती है। इस आतिशबाजी से झीलों के किनारे रहने वाले पक्षियों को खासी परेशानी होती है। ऐसे में 31 दिसंबर मध्यरात्रि में होने वाली आतिशबाजी को रोका जाए।
यह मांग पर्यावरण प्रेमियों ने जिला प्रशासन से की है। प्रशासन को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि झीलों के किनारे कई वाटिकाएं, होटलें हैं। इनमें नववर्ष का स्वागत करने के लिए 31 दिसंबर को मध्यरात्रि तक पार्टियां होंगी। अधिकांश होटलों में रात 12 बजे आतिशबाजी की जाएगी, ऐसे में पक्षियों को भारी परेशानी होगी।
दस बजे बाद आतिशबाजी गलत
रात दस बजे बाद उच्चतम न्यायालय ने भी आतिशबाजी पर रोक लगा रखी है। ऐसे में मध्यरात्रि में आतिशबाजी कानूनन गलत है। हमने प्रशासन से सूरजपोल, घंटाघर, अम्बामाता आदि थाना क्षेत्र में आने वाली होटलों, वाटिकाओं पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया है।
– तेजशंकर पालीवाल, सदस्य, झील विकास प्राधिकरण

हमारे पास ज्ञापन आया है। इसे संबंधित थानाधिकारियों को भिजवा कर अनुपालना करने को कहा गया है।

– संजय वासु, एडीएम (सिटी) उदयपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो