scriptसरकार पर भरोसा नहीं, खुद चंदा कर लगाएंगे शिक्षक | village will donate money for teachers in school | Patrika News
उदयपुर

सरकार पर भरोसा नहीं, खुद चंदा कर लगाएंगे शिक्षक

INNOVATION: झांझर ग्रामसभा में हुआ निर्णय, शिक्षकों की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

उदयपुरOct 19, 2019 / 02:40 am

Manish Kumar Joshi

सरकार पर भरोसा नहीं, खुद चंदा कर लगाएंगे शिक्षक

सरकार पर भरोसा नहीं, खुद चंदा कर लगाएंगे शिक्षक

कोटड़ा (निस) अक्सर सुनने में आता है कि क्षेत्र के कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। सच पूछा जाए तो हकीकत के धरातल पर कुछ हद तक सच भी है। एेसे में एक ईमानदार सामाजिक पहल से यह समस्या हल हो सकती है।
बता दें, एेसी कोशिश उदयपुर जिले की कोटड़ा तहसील के बाखेल को मॉडल पंचायत बनाने के प्रयोजन से सरपंच, क्षमतालय फाउंडेशन व कल्याणी समग्र विकास परिषद कर रही है। इसके तहत पिछले दिनों बाखेल पंचायत के विद्यालयों के शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सभी वार्डपंच, पंचायत की विभिन्न कमेटी के सदस्य, शिक्षा क्षेत्र में काम कर रही संस्थाएं, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर, कृषि अधिकारी तथा पटवारी ने बैठक की।
इसके बाद सरपंच सहित संस्था सदस्यों ने स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसके बाद पता चला कि विद्यालय में 103 बच्चों के नामांकन पर एक ही शिक्षिका है। एेसे में गांव के लोगों ने तय किया कि जो युवा बच्चों को पढ़ाएगा, उसे हर महीने चंदा एकत्र कर मेहनताना देंगे। इसके साथ ही स्कूल मरम्मत व रसोई के ऊपर की छत रिपेयरिंग के लिए पंचायत ने जिम्मेदारी ली।
गौरतलब है कि इससे पूर्व गांव के लोग, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष हजारीलाल, संस्था प्रधान वीना असोड़ा, बाखेल सरपंच देवीलाल व क्षमतालय फांउडेशन से अभिषेक तथा कल्याणी समग्र विकास परिषद से विकास आदि ने मांडवा पंचायत शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

Home / Udaipur / सरकार पर भरोसा नहीं, खुद चंदा कर लगाएंगे शिक्षक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो