उदयपुरPublished: Apr 26, 2023 03:23:58 pm
Akshita Deora
Viral Video: नए वाहन को खरीदकर घर लाने की ख़ुशी अलग ही होती है , लेकिन जब वही नया वाहन परेशानी का सबब बन जाए तो इसे क्या कहेंगे ? हाल में एक ऐसा ही मामला उदयपुर में देखने को मिला , जब युवक ने नई चार पहिए की गाड़ी खरीदी और कार बार-बार खराब होने लगी।
उदयपुर. Viral Video: नए वाहन को खरीदकर घर लाने की ख़ुशी अलग ही होती है , लेकिन जब वही नया वाहन परेशानी का सबब बन जाए तो इसे क्या कहेंगे ? हाल में एक ऐसा ही मामला उदयपुर में देखने को मिला , जब युवक ने नई चार पहिए की गाड़ी खरीदी और कार बार-बार खराब होने लगी। जिसकी जानकारी शोरूम के मालिक को दी, लेकिन जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो नाराज कार के मालिक ने नया तरीका अपनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में मालिक गधे से लग्जरी कार को खिचवाते नजर आ रहा है। कार के मालिक ने ढोल-नगाड़ों के साथ कार को गधों से शोरूम तक पहुंचा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा हैं।