scriptयहां मिजल्स-रुबेला के टीके लगने के बाद 9 विद्यार्थी बीमार | 9 students sick after mizals-rubella vaccine here | Patrika News
उज्जैन

यहां मिजल्स-रुबेला के टीके लगने के बाद 9 विद्यार्थी बीमार

एक को उज्जैन का किया रेफर

उज्जैनFeb 01, 2019 / 12:35 am

Gopal Bajpai

patrika

Ujjain,vaccine,observation,BMO,

तराना/सुमराखेड़ा. ग्राम सुमराखेड़ा में प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल के 9 विद्यार्थी गुरुवार को मिजल्स-रुबेला के टीके लगने के बाद बीमार हो गए, जिसमें से एक छात्र को उज्जैन रेफर किया।
टीकाकरण दल की विमला यादव एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को टीकाकरण किया जा रहा था। टीका लगाने के बाद विद्यालय के ही आशीष (12) पिता ओमप्रकाश, अंकित चौहान (14) पिता मदनसिंह, जुगल (14) पिता सीताराम, सोनाली (12) पिता लखनसिंह, सपना बोड़ाना (15) पिता ओमप्रकाश बोड़ाना, आशा पिता सीताराम सभी सुमराखेड़ा निवासी व जयेश (13) पिता हुकुमसिंह, सोफिया (10) पिता शेख राजू, फरहीन (12) पिता फारुख तीनों निवासी ग्राम सादबा को सिर दर्द, घबराहट व उल्टी होने लगी। इस पर उन्हें तुरंत शासकीय अस्पताल तराना लाया गया, जहां जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार, विकासखंड अधिकारी एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राकेशसिंह जाटव और उनकी टीम द्वारा बच्चों का इलाज किया, जहां उनका स्वास्थ्य ठीक है। फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है। एक छात्र जुगल पिता सीताराम को उज्जैन रेफर किया गया।
स्कूल में टीका लगने के थोड़ी देर बाद बच्चों के सिर दर्द, घबराहट व उल्टी होने की शिकायत मिली थी। 8 बच्चों को तराना शा. अस्पताल में भर्ती किया है, जहां उनका स्वास्थ्य ठीक है। फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है। एक छात्र को उज्जैन रेफर किया है।
डॉ. राकेशसिंह जाटव, बीएमओ
——-
रबदानिया में 107 में से 83 बच्चों को लगाए मिजल्स-रुबेला के टीके
झारडा. एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय रबदानिया में गुरुवार को मिजल्स-रुबेला का टीका एएनएम योगिता गोठवाल ने 107 में से 83 बच्चों को लगाया। शेष बच्चों को भी शीघ्र टीका लगाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार रैली व हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। अभियान में शिक्षक रामस्वरूप अहिरवार, विनोद कुमार जैन, पप्पू वर्मा, शिवनारायण चौहान, पप्पू यादव, आंगनवाड़ी सहायिका रेशमबाई, आशा कार्यकर्ता सुनीता शर्मा आदि का सहयोग रहा। जानकारी शैक्षणिक मीडिया प्रभारी विनोद जैन ने दी।
——–
पांच दिवसीय पुस्तक मेला 3 से
जगोटी. मानव जीवन में व्यक्तिगत पारिवारिक सामाजिक वैश्विक समस्त समस्याओं के मूल चिंतन में है। इस विकृत चिंतन को श्रेष्ठ चिंतन में बदलने के लिए साहित्य का अध्ययन के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार उज्जैन द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत जगोटी के मांगलिक भवन में 3 से 7 फरवरी तक विराट पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें योग ऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने अपने जीवन में 3200 प्रकार की पुस्तकों का लेखन किया गया। उन पुस्तक में जिनमें स्वस्थ, तनाव मुक्त जीवन, योग, विज्ञान, नारी जागरण, व्यसनमुक्ती, अध्यात्म, मानव जीवन आदि अनेक विषय पर उत्कृष्ट विवेचनात्मक मार्गदर्शक ऐसी कई प्रकार की पुस्तकों का विराट पुस्तक मेला आयोजित होगा।

Home / Ujjain / यहां मिजल्स-रुबेला के टीके लगने के बाद 9 विद्यार्थी बीमार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो