scriptमप्र में बड़े उलटफेर की तैयारी में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी | Kejriwal's Aam Aadmi Party in preparation for major reversal in MP | Patrika News
उज्जैन

मप्र में बड़े उलटफेर की तैयारी में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी

आप की सरकार बनी तो 50 रुपए में देंगे बिजली

उज्जैनSep 03, 2018 / 01:05 am

Lalit Saxena

patrika

Arvind Kejriwal,Aam Aadmi Party,Delhi CM,preparation,ujjain news,

उज्जैन. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने मप्र में अपने विधानसभा प्रत्याशियों की छठी सूची उज्जैन से जारी की है। इस सूची में प्रदेश की 18 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है, जिनमें जिले की दो विधानसभा तराना व बडऩगर भी शामिल है। आप ने तराना से जसवंत कुंदेलवाल व बडऩगर से राजेंद्र पंवार को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा उज्जैन लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आलोट विधानसभा से डॉ. पूर्णिमा चौहान को प्रत्याशी घोषित किया है। पदाधिकारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2018 में आम आदमी पार्टी बड़ा उलटफेर कर सकती है।
रविवार को आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल शहर आए। उनकी मौजूदगी में आप ने नानाखेड़ा से आगररोड माथुर वैश्य धर्मशाला तक वाहन रैली निकाली। माथुर वैश्य धर्मशाला में अग्रवाल ने छठी सूची जारी करते हुए 18 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में अग्रवाल ने कहा, आप की सरकार बनती है तो जनता को जो सुविधाएं दिल्ली में आप सरकार दे रही है, वह मप्र में भी दी जाएगी। इसके अंतर्गत उन्होंने 50 रुपए में बिजली, 2500 रुपए की वृद्धा व विधवा पेंशन योजना, लाइसेंस या जाति प्रमाण पत्र जैसी 40 सुविधाओं की होम डिलिवरी आदि के नाम भी गिनाए। इस दौरान अग्रवाल ने सभी को चुनाव के लिए सक्रिय होने, बूथ लेवल पर कार्य करने, जनता के बीच रहने आदि का मार्गदर्शन दिया। बैठक के बाद उन्होंने नवघोषित प्रत्याशियों के साथ बंद कमरे में चर्चा भी की। बैठक में जोन प्रभारी इंद्र विक्रमसिंह, युवा विंग प्रदेश अध्यक्ष निशांत गंगवानी, शाकिर खान, नासिर बेलीम, असलम अली, आशुतोष मेहर, निविदिता गंभीर, शैलेंद्र रूपावत आदि मौजूद थे।
शिक्षितों को दिया मौका
आप पदाधिकारियों का दावा है कि पार्टी स्वच्छ छवि के डिग्रीधारी शिक्षित युवा सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बना रही है। अब तक प्रदेश में 107 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। इनमें से अधिकांश का पूर्व में राजनीतिक बेकग्रांउंड नहीं है।
मजबूत विकल्प देगी आप
प्रदेश अध्यक्ष व आप के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र के दो लाख करोड़ रुपए के बजट में 50 फीसदी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। इसके विपरित दिल्ली में ईमानदार राजनीति के तहत वहां का बजट ३२ हजार करोड़ से बढ़कर 53 हजार करोड़ रुपए हो गया है। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश की बर्बादी में भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, आगामी विधानसभा चुनाव में आप प्रदेश की जनता को ईमानदार और मजबूत विकल्प देगी।
नहीं हुई उज्जैन उत्तर की घोषणा
छठी सूची में उज्जैन उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा होने की भी पूरी संभावना थी। सूत्रों के अनुसार ब्राह्मण व मुस्लिम वर्ग में से प्रत्याशी बनाने की कश्मकश के चलते फिलहाल नाम तय नहीं हो पाया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो उज्जैन उत्तर से नासिर बेलीम व विनोद शर्मा को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बेलीम के समर्थन में दो अन्य उम्मीदवारों ने दावेदारी वापस भी ले ली है।

Home / Ujjain / मप्र में बड़े उलटफेर की तैयारी में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो