scriptलॉकडाउन का उल्लंघन : दो दर्जन से अधिक लोगों पर प्रकरण दर्ज | Lockdown Violation: Case Passed in 188 for Over Two Dozen People | Patrika News
उज्जैन

लॉकडाउन का उल्लंघन : दो दर्जन से अधिक लोगों पर प्रकरण दर्ज

जमानत नहीं मिली तो जाना पड़ सकता है जेल

उज्जैनMay 15, 2020 / 11:55 pm

Mukesh Malavat

Lockdown Violation: Case Passed in 188 for Over Two Dozen People

जमानत नहीं मिली तो जाना पड़ सकता है जेल

नागदा. शहर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने कार्रवाई का तरीका बदल दिया है। पहले डंडे की फटकार लगाकर लोगोंं को घरों में रहने की हिदायत दे रही थी, कुछ दिनों तक यह सिलसिला चला। इसके बाद पुलिस ने ढिलाई बरती तो लोग फिर सड़कों पर नजर आने लगे। ऐसे लोगों पर पुलिस ने 188 की कार्रवाई करने का मन बना लिया है। शुक्रवार को 2 दर्जन से अधिक लोगों की प्रकरण दर्ज की कार्रवाई की गई।
मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा एवं तहसीलदार विनोद शर्मा सहित पटवारियों एवं पुलिस का अमला बस स्टैंट पाइंट पर कार्रवाई के लिए सुबह ही पहुंच गया था। इस दौरान टीआई शर्मा ने बिना वजह घूम रहे लोगों को समझाइश भी, कुछ नहीं मानने वालों पर धारा 188 की कार्रवाई की गई। इसके अलावा नायब तहसीलदार अन्नू जैन ने भी दिनभर पेट्रोलिंग के दौरान बिना वजह घूमने वालों से उठक-बैठक लगवाई और एक सेलून की दुकान खुली मिलने पर उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की। बता दे कि जिन लोगों पर 188 की कार्रवाई की गई, उन्हें यदि जमानत नहीं मिली तो जेल भी जाना पड़ सकता है।
इन पर की 188 की कार्रवाई
शुक्रवार को पुलिस ने दिनेश पिता धुलगिरी उम्र 34 साल निवासी निपानिया, लोकेंद्र सिंह पिता हरि सिंह 30 जाति राजपूत निवासी रूपेटा, ईश्वर सिंह पिता कानाजी 23 साल जाति गुर्जर निवासी अलसी, बाबू पिता रामेश्वर 21 साल निवासी अलसी, सेहवाज पिता अख्तर अली 18 साल निवासी बेरछा रोड नागदा, संजय पिता रामचंद्र गहलोत 27 साल निवासी कोटा फाटक नागदा, श्यामलाल पिता गंगाराम 28 साल निवासी जलोदिया जागीर, चंदर सिंह पिता बापूजी आंजना निवासी आक्या नजीर, जगदीश पिता सोहनलाल 21 साल निवासी बिरला मंदिर नागदा, हरीश पिता रमेशचंद्र लंच निवासी अंजनी नगर बिरलाग्राम, फिरोज उद्दीन पिता जमील उद्दीन 42 साल निवासी राजीव कॉलोनी नागदा, संदीप पिता रामनारायण मेहरा 24 साल निवासी चंबल सागर कॉलोनी नागदा, पप्पू पिता पूनमचंद्र गुजराती निवासी मोहिना, रमेश पिता तेजसिंह 40 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी नागदा, भरत किशोर पिता रघुनाथ मालवीय निवासी प्रकाश नगर गली नंबर 2, प्रकाश सोनी पिता शंकरलाल सोनी निवासी कोटा फाटक नागदा, यशवंत पिता यशपालसिंह राजपूत निवासी प्रकाश नगर गली नंबर 1 नागदा एवं पप्पू पिता पूनमचंद्र जाति मोहना के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
घरों में रहे, नहीं तो 188 की कार्रवाई का झेलना पड़ सकता है दंश
अभी तक पुलिस लोगों लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ढिलाई बरत रही थी, लेकिन अब पुलिस-प्रशासन ने बिना वजह घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ 188 की कार्रवाई करने का मन बना लिया है, जिसका नतीजा सामने है अब तक 75 से अधिक लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है। शुक्रवार को 2 दर्जन से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई।
बैंकों के बाहर लग रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की दी समझाइश
पेट्रोलिंग पर निकली नायब तहसीलदार जैन एवं सलोनी पटवा ने बैंकों के बाहर लग रही भीड़ को देखकर भड़क गई। इस दौरान उन्होंने बैंक के कर्मचारी को बुलाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की हिदायत दी, उसके अलावा सड़कों पर बेवजह निकले लोगों से बैठक-उठक लगवाई।
हमारा मकसद किसी को जबरन परेशान करना नहीं है लेकिन लोग भी मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में इन लोगों को कानून का सबक सीखाना जरूरी है। इसलिए 188 की धारा में प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की शुरूआत की गई है।
श्यामचंद्र शर्मा, टीआई, मंडी थाना नागदा

Home / Ujjain / लॉकडाउन का उल्लंघन : दो दर्जन से अधिक लोगों पर प्रकरण दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो