उज्जैनPublished: Aug 14, 2021 08:53:21 am
deepak deewan
Mahakal Mandir Ujjain भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण FSSI की योजना
उज्जैन. विश्वविख्यात 12 ज्योतिर्लिंगों में से उज्जैन का महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भी एक है पर इसे सर्वप्रमुख ज्योतिर्लिंग माना जाता है। महादेव यहां महाकाल ज्योतिर्लिंग के रूप में विराजमान हैं। यही कारण है कि देश—दुनिया के लाखों शिवभक्त यहां हर साल दर्शन और पूजन के लिए आते हैं। सावन में तो यहां हर रोज भक्तों का मेला सा लगा रहता है। भक्तों का यह उत्साह कोरोनाकाल में भी कम नहीं हुआ है।