उज्जैन

Mahakal Sawari 2021 भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी की भव्य तैयारी, सिंधिया भी होंगे शामिल

Mahakal Sawari 6 september 2021 आम भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित

उज्जैनSep 06, 2021 / 08:38 am

deepak deewan

उज्जैन. 6 सितंबर 2021 यानि सोमवार को महाकाल की शाही सवारी निकलेगी. यह इस साल की अंतिम सवारी होगी. सावन-भादौ मास में सोमवार को निकाली जाने वाली बाबा महाकाल की सवारियों के क्रम में 6 सितंबर को निकलनेवाली शाही सवारी परिवर्तित मार्ग से निकाली जाएगी। खास बात यह है कि महाकाल की इस सवारी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे.

शाही सवारी में सिंधिया राजघराने के वंशज के शामिल होने की परंपरा रही है और माधवराव सिंधिया के बाद ज्योतिरादित्य इस परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं। शाही सवारी के लिए महाकाल मंदिर और रास्तों पर आकर्षक पुष्प सज्जा की जा रही है। सवारी शाम 4 बजे आरंभ होकर बड़े गणेश मंदिर, हरसिद्धि के समीप से नृसिंह घाट के समीप होकर रामघाट पहुंचेगी, जहां क्षिप्रा के जल से बाबा का अभिषेक-पूजन आरती होगी।

 

इसके बाद सवारी पुन: रवाना होगी जो रामानुजकोट, हरसिद्धि मंदिर होते हुए महाकाल मंदिर लौटेगी। सवारी में पालकी में श्री चन्द्रमौलीश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश व रथ पर पंचमुखारविन्द के दर्शन होंगे। पूरे लाव लश्कर के साथ बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सवारी में कहार, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल, पुजारी-पुरोहित और मंदिर से जुड़े कर्मचारी शामिल होंगे। आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Somvati Amavasya 2021 सोमवती अमावस्या पर उज्जैन में क्षिप्रा में स्नान प्रतिबंधित

हालांकि श्रद्धालुओं के लिए महाकाल की सवारी के आनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है. महाकाल सवारी का लाइव प्रसारण किया जाएगा जिसे लोग घर बैठे देख सकेंगे. इस साल की अंतिम शाही सवारी में महाकाल के पांच स्वरूपों के दर्शन हो सकेंगे. महाकाल के पांचों स्वरूपों को अलग—अलग विराजित किया जाता है पर कोविड गाइडलाइन के कारण इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा.

Hindi News / Ujjain / Mahakal Sawari 2021 भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी की भव्य तैयारी, सिंधिया भी होंगे शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.