उज्जैन

Mahakal Ujjain Reception: महाकाल का रिसेप्शन आज, भूत -प्रेतों की टोली के साथ निकलेगी बारात, 35 हजार पान के साथ लगेगा 56 भोग

Mahakal Ujjain Reception on 19 March: महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती के विवाह का 19 मार्च यानी आज मंगलवार को रिसेप्शन उत्सव है। गणेश मंदिर में शिव-पार्वती का आशीर्वाद लेने इस महादावत में आप भी आमंत्रित हैं…

उज्जैनMar 19, 2024 / 12:15 pm

Sanjana Kumar

Mahakal Ujjain Reception on 19 March: महाशिवरात्रि के बाद शिव विवाह (Shiv-Parvati Vivah) के रिसेप्शन (Mahakal Reception) की अनूठी परंपरा है। इस वर्ष यह आयोजन 19 मार्च को रामघाट स्थित छतरी वाले गणेश (Chhatri wale Ganesh Mandir) मंदिर प्रांगण में होगा। आयोजकों द्वारा इसकी व्यापक तैयारी की जा रही है। मंदिर समिति के मुताबिक 50 हजार से ज्यादा भक्त (Mahakal Devotees) इस आयोजन में जुटेंगे। आप भी सादर आमंत्रित हैं….

 

महाकाल और चिंतामण गणेश मंदिर (Chintaman Ganesh Mandir) में रिसेप्शन का निमंत्रण कार्ड चढ़ाकर अब घर-घर जाकर श्रद्धालुओं को निमंत्रण देने का कार्य चल रहा है। हर साल की तरह इस बार भी भव्य पैमाने पर नगर भोज होगा, जिसके लिए 300 हलवाई स्वादिष्ट 56 पकवान बनाएंगे। रंगारंग कार्यक्रम के साथ भूत-प्रेतों की टोली के साथ बाबा महाकाल की नगरी में शिव बरात निकाली जाएगी। महेंद्र कटियार ने बताया कि यह 24वां साल है।

mahakal_baaraat.jpg

 

बाबा महाकाल और माता पार्वती का विवाह महाशिवरात्रि पर होता है। शिवरात्रि पर्व के बाद हर साल रिसेप्शन का यह आयोजन किया जाता है। दूल्हा-दुल्हन का आशीर्वाद लेने हजारों की संख्या में भक्त यहां आते हैं। 35 हजार पान, कॉफी, शुद्ध घी की नुक्ति, खोपरापाक, खमण, शिकंजी, लस्सी आदि शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें : MP News Hindi: एमपी के इस शख्स के पास निकला मुगलकालीन खजाना, देखकर हर कोई रह गया हैरान

ये भी पढ़ें : Petrol Diesel Price: केंद्र की ओर से 2 रुपए की राहत के बाद भी यहां पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा

Home / Ujjain / Mahakal Ujjain Reception: महाकाल का रिसेप्शन आज, भूत -प्रेतों की टोली के साथ निकलेगी बारात, 35 हजार पान के साथ लगेगा 56 भोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.